मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घाटकोपर (Ghatkopar) में होर्डिंग (hoarding) गिरने की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया और कई लोग काल की गाल में समा गए. घाटकोपर में गिरा यह होर्डिंग लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में सबसे बड़े होर्डिंग के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 1583 वर्ग मीटर का है. मुंबई के घाटकोपर इलाके में धूल भरी आंधी और बारिश (storm and rain) के दौरान एक पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर 100 फुट लंबा अवैध विज्ञापन होर्डिंग गिर गया, जिसमें मरने वालों की संख्या 14 हो गई है, जबकि 70 से अधिक घायल हुए हैं. बीएमसी ने बताया कि घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. 43 घायलों का अब भी इलाज जारी है, जबकि 31 घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, होर्डिंग की शिकायत मिलने पर बीएमसी ने एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज की है. बीएमसी ने एसीपी (एडीएमआई) रेलवे पुलिस आयुक्त को 2 मई को नोटिस जारी कर कहा है कि वह एजेंसी को रेलवे द्वारा दी गई सभी अनुमतियों को रद्द करने और होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश दें. बीएमसी अधिकतम 40×40 वर्ग फीट रखने की अनुमति देता है. हालांकि, अवैध जमाखोरी 120×120 वर्ग फुट आकार का दिया गया था.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होर्डिंग गिरने के कारण लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में होर्डिंग गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा राहत और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं.’
एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो जाने के बाद मुंबई पुलिस ने ‘ईगो मीडिया’ के मालिक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 304 (गैर इरादतन हत्या), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा किया और मुंबई शहर में सभी होर्डिंग के ढांचों की लेखा परीक्षा का आदेश दिया. उन्होंने होर्डिंग गिरने से मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम उस स्थान पर पहुंच गई है जहां होर्डिंग गिरा था और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.
नगर निकाय के मुख्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि होर्डिंग अवैध था क्योंकि बीएमसी ने (इसे लगाने के लिए) अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने कहा, ‘यह एक अवैध होर्डिंग था. जिस स्थान पर यह घटना घटी, वहां रेलवे की जमीन पर चार होर्डिंग लगाए गए थे और उनमें से एक गिरा है. बीएमसी एक साल से होर्डिंग (लगाने) पर आपत्ति जता रहा था.
View this post on Instagram
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved