इंदौर। यात्रियों (passengers) की कमी के चलते इंदौर से उड़ानों (flights from Indore) का निरस्त होना लगातार जारी है। आज फिर इंदौर से 14 से ज्यादा उड़ानों को निरस्त किया गया है। एयर लाइंस (air lines) को इन उड़ानों को चलाने के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं, जिसे देख एयर लाइंस आखिरी समय इन्हें निरस्त करने की घोषणा कर रही है। विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई (Chennai), बैंगलुरु (Bangalore), दिल्ली (Delhi), जयपुर (Jaipur), जबलपुर और मुंबई (Jabalpur and Mumbai) की उड़ानें शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर उड़ानों का संचालन इंडिगो द्वारा किया जाता है।
कंपनी पहले ही देर रात और अलसुबह की उड़ानों को बंद कर चुकी है, वहीं जिन उड़ानों को जारी रखा है, उनमें भी रोजाना की बुकिंग (booking) देखी जा रही है और जब बुकिंग 30 प्रतिशत से भी कम होती है तो कंपनी को उड़ान के संचालन पर फायदे से ज्यादा नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में घाटे से बचने के लिए कंपनियां उड़ानों को निरस्त कर रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना के मामले बढऩे के बाद से लगातार यात्री संख्या कम होने लगी है। हालांकि अब देश में इसे लेकर डर का माहौल कम हो रहा है, जिसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यात्री संख्या बढऩे के साथ ही उड़ानों का निरस्त होना बंद होगा। आज निरस्त हुई उड़ानों के कारण इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयर लाइंस ने ऐसे यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग (Refund and Rebooking) का विकल्प दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved