अयोध्या: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को तैयार किया जा रहा है. जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राम भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है. लिहाजा राम मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारी लगभग पूरा कर चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब मात्र एक माह का समय बचा है. ऐसे में दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक मंदिर को हर तरह से तैयार कर लिया जाएगा. भव्य मंदिर का निर्माण प्रथम चरण का लगभग पूरा हो गया है. मंदिर के गर्भ ग्रह को तैयार कर लिया गया है. स्तंभों पर मूर्तियां उकेरने का कार्य भी पूरा हो गया है. तो वहीं अब मंदिर में दरवाजे लगाये जाने की कवायद शुरू हो गई है.
भगवान राम लला के परिसर में जल्द 42 दरवाजे लगाए जाएंगे. जिसमें 14 दरवाजे जो गर्भ ग्रह में लगाए जाएंगे. वह सभी स्वर्ण जड़ित होंगे. इन दरवाजों को हैदराबाद की कंपनी अनुराधा टिंबर के द्वारा तैयार किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र की सागौन लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है. यह ऐसी लकड़ियां है जिनकी आयु हजारों वर्ष है. अब इन दरवाजों को लगाए जाने के लिए इनको स्वर्ण जड़ित किए जाने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने दिल्ली के स्वर्ण कार को इसकी जिम्मेदारी दी है. अब दरवाजे को स्वर्ण जड़ित बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी ने कहा कि राम मंदिर में लगने वाले दरवाजे तैयार हो रहे हैं और उम्मीद है कि इसी माह के अंत तक राम मंदिर परिसर में दरवाजे भी लग जाएंगे. इतना ही नहीं प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले मंदिर को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. 14 दरवाजे प्रथम तल और 14 दरवाजे द्वितीय तल के साथ 18 दरवाजे भगवान के गर्भ ग्रह में लगेंगे. जिसमें 14 दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे और चार दरवाजे वैसे रहेंगे दरवाजे को स्वर्ण जड़ित करने के लिए दिल्ली के सोनार को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली के स्वर्णकार दरवाजे को स्वर्ण जड़ित कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved