• img-fluid

    आंध्र प्रदेश के सरकारी अस्पताल में 14 कोरोना मरीजों की मौत से मचा हड़कंप

  • May 02, 2021

    नई दिल्‍ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक सरकारी अस्‍पताल (Government Hospital) में शनिवार को 14 कोरोना मरीजों (Corona Patients) की मौत से हड़कंप मच गया। अभी तक अस्‍पताल प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि अस्‍पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि कोरोना मरीजों की मौत ऑक्‍सीजन की कमी की वजह से हुई है। हालांकि अस्‍पताल प्रशासन इस बात को अफवाह बता रहा है। कोरोना मरीजों की मौत के बाद कलेक्टर ने अस्पताल का दौरा करने के बाद जांच शुरू कर की गई है।

    घटना की जानकारी देते हुए ज्वॉइंट कलेक्टर निशांत कुमार ने बताया कि अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। सभी मरीजों की मौत गंभीर कोरोना के कारण हुई है। हमारी टीम ने ऑक्सीजन प्लांट की जांच की है। हर वार्ड का दौरा कर एक एक प्‍वाइंट और वॉल्‍व को चेक किया गया है। कहीं पर भी कोई दिक्‍कत नहीं है। ऑक्सीजन प्लांट का प्रेशर भी सही है और सप्लाई में भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत महसूस नहीं की गई है।

    उन्‍होंने बताया कि सरकारी अस्‍पताल में जिन लोगों की मौत हुई है उसका ऑक्‍सीजन की कमी से कोई कनेक्‍शन नहीं है। जितने लोगों की भी मौत हुई है, उन सभी की उम्र ज्यादा थी और उन्हें पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। इसलिए ये मौतें ऑक्सीजन की वजह से नहीं हुई है। हमने पर्सनली चेक किया है। ये सही नहीं है कि ऑक्सीजन की कमी से ये मौतें हुई हैं। दुर्भाग्य से ये बात सही है कि मौतों की संख्या ज्यादा है, लेकिन ये ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं है। जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से ज्यादातर को डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्ल्म्स और कार्डियक अरेस्ट जैसी शिकायतें थीं।

    Share:

    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ओडिशा में 5 से 19 मई तक लॉकडाउन की घोषणा

    Sun May 2 , 2021
    नई दिल्ली। ओडिशा (Odisha) सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए पांच मई से राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। मुख्य सचिव एससी मोहपात्रा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सप्ताहांत को छोड़कर सभी अन्य दिनों में जरूरी सेवाएं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved