उज्जैन। अवैध ऑटो पर अब आरटीओ ने शिकंजा कसना शुरू हो कर दिया है। कल रात आरटीओ ने सड़क पर उतर कर आटो की धरपकड़ शुरू कर दी है। रात से लेकर आज सुबह तक अवैध रूप से चल रहे 14 ऑटो रिक्शा पकड़े गए।
कल रात्रि 11:30 बजे से आरटीओ संतोष मालवीय और उनकी टीम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र से अवैध ऑटो पकडऩे की कार्रवाई शुरू की। रात्रि 1 बजे तक 8 ऑटो पकड़ी और इसके बाद फिर सुबह से देवासगेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई शुरू की गई जिसमें और ऑटो पकड़ी गई। इस प्रकार 14 ऑटो रिक्शा पकड़ी गई जिन्हें आरटीओ ने पकड़कर थाने में खड़ा किया। आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया अवैध ऑटो की धरपकड़ लगातार जारी रहेगी और इन्हें अब कोर्ट में भी पेश किया जाएगा, जिससे अवैध रूप से चलने वाले ऑटो पर बड़े जुर्माने की कार्रवाई हो सके।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन में परमिट वाले ऑटो रिक्शा की संख्या मुश्किल से ढाई हजार होगी लेकिन वर्तमान में उज्जैन शहर में करीब 6000 से अधिक ऑटो चल रहे हैं। दुगनी से भी अधिक संख्या में ऑटो चल रहे हैं और यह सब यातायात पुलिस की मेहरबानी से हो रहा है। इसकी शिकायत सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुई थी, इसके बाद आरटीओ ने आज यह बड़ी कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved