इंदौर। गुमाश्ता नगर में कुछ माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले स्कूल संचालक और व्यापारी की मौत के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिन्होंने उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया था।
चंदन नगर थाना प्रभारी योगेशसिंह तोमर ने बताया कि गुमाश्ता नगर स्कीम 71 में रहने वाले गोपाल मानधन्या ने कुछ माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इनका बेटमा रोड पर दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल है। साथ ही कपड़े का कारोबार भी था। गोपाल पर स्कूल में पाटर्नर अनीश कुरैशी उर्फ जुल्फिकार कुरैशी के साथ ही अन्य कर्जदार पंकज निवासी मंगलमूर्ति धाम नेमावर रोड, अनिल, सुमित निवासी गुमाश्ता नगर, रवीन्द्र राठी, कुलदीप सिंह, श्रुति अवस्थी, भरत कुमार निवासी भीलवाड़ा राजस्थान, जितेन्द्र, हरिकृष्ण, राजेश सोनी, बृजेश झंवर, जलील अहमद, रमीज खान निवासी माणिकबाग लगातार पैसे के लिए दबाव बना रहे थे। इससे दु:खी होकर 27 जून को स्कूल संचालक गोपाल मानधान्या ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जांच के बाद मामला सामने आने पर कल 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने 4 आरोपी अनीश कुरैशी, अनिल तोतला, राजू सोनी व पंकज को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्यादातर आरोपी रसूखवाले
बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक ने जून में आत्महत्या की थी। सुसाइड नोट भी मिला जिसमें प्रताडि़त करने वालों के नाम भी लिखे थे। लेकिन ज्यादातर लोग भाजपा नेता से जुड़े हुए थे। जिसके दबाव के चलते यह मामला कई दिनों तक टलता रहा। लेकिन यह दबाव ज्यादा दिन काम नहीं आया और आरोपियों पर कार्रवाई हुई और अभी भी कुछ आरोपियों को बचाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved