img-fluid

मध्य प्रदेश में 1 महीने में 14.6 इंच बारिश, ललित पुर के गोविंद सागर डेम के 18 गेट खोले

July 25, 2024


भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) पूरी तरह छा गया है। ज्यादातर असर उत्तर-पूर्वी भाग में पड़ रहा है। आज मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण ललित पुर (Lalitpur) के सागर डेम (Govind Sagar Dam) के 18 गेट खोले गए हैं। वहीं सागर व टीकमगढ़ में भारी बारिश से बाढ़ के हालत पैदा हो गए हैं। सागर के पगरा डेम के 11 में से 5 गेट भारी बारिश के कारण खोलने पड़े। टीकमगढ़ और सीधी में नदी-नालों में उफान आने से निचली बस्तियों में पानीभरा गया है। रहवासियों को परेशानी उठाना पड़ रही है।



मौसम विभाग ने गुन और शाजापुर के लिए भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। श्योपुर, उज्जैन, देवास राजगढ़, भोपाल, हीरो, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल सागर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालघाट में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां के लिए अलर्ट जारी किया है।
इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है।

Share:

इंदौर : बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले की जेल में मौत

Thu Jul 25 , 2024
सीने में दर्द होने के बाद गिर पड़ा, फिर नहीं उठा इंदौर। शहर (Indore)  में बच्चों (children) से भिक्षावृत्ति (beg) कराने के मामले में सेंट्रल जेल (Central Jail) में बंद एक व्यक्ति की सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गई। उसकी हालत वार्ड में बिगड़ गई थी और वो गिर पड़ा था। आशंका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved