img-fluid

पन्ना में फिर मिला 14.09 कैरेट का बेशकीमती Diamond

February 25, 2021

पन्‍ना। पन्ना में हीरा (Diamond) मिलने का सिलसिला जारी है। भले ही डायमंड पार्क ना हो, लेकिन डायमंड तो मिल ही रहे हैं और लोगों की किस्मत भी चमक रही है। अभी गत सोमवार को 5 मजदूरों द्वारा एक साथ लगाई गई उथली हीरा खदान में एक साथ दो हीरे मिले थे और दो दिन बाद बुधवार को फिर से एक मजदूर को लगभग 50 लाख कीमती हीरा मिला है। 


हीरा अधिकारी रवि पटेल से मिली जानकारी के अनुसार हीरा की खदानों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली खदान से बुधवार को फिर 14.09 कैरेट वजन का बेशकीमती हीरा मिला है। हल्के हरे रंग वाला यह नायाब हीरा पन्ना के एनएमडीसी कॉलोनी नया पुरवा निवासी रामप्यारे विश्वकर्मा को कृष्णा कल्याणपुर की पटी हीरा खदान में मिला है। इस नायाब हीरे की अनुमानित कीमत 50 से 60 लाख रुपये आंकी जा रही है। 

वहीं हीरा (Diamond) अधिकारी रवि कुमार पटेल बताया कि हीरा धारक रामप्यारे विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर हीरे को जमा कर दिया है। आगामी मार्च के महीने में होने वाली हीरों की नीलामी में इस हीरे को भी बिक्री के लिए रखा जाएगा। एजेंसी

Share:

10 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को email-Whatsapp एवं SMS से मिलेंगे बिजली बिल

Thu Feb 25 , 2021
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने हाई वैल्यू कंज्यूमर को एक अप्रैल से एचटी उपभोक्ताओं की भांति व्हाट्सएप, ईमेल एवं एसएमएस के माध्यम से बिजली बिल भेजेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं के मोबाईल नंबर, व्हाट्सएप नंबर एवं ईमेल आईडी प्राप्त करने के लिए अभियान चालाया जाए। यह निर्देश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved