नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर तनाव खत्म करने के लिए भारत और चीन (India and China) के मिलिट्री कमांडर्स (Military commanders) के बीच 13वें दौर की बैठक (13th round of meeting) कल (Tomorrow) यानी रविवार को होगी।
इससे पहले 31 जुलाई को भारत और चीन के बीच 12वें दौर की कॉर्प्स कमांडर लेवल की बैठक हुई थी। ये बैठक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन की तरफ मोल्डो सीमा बिंदु पर हुई थी। ये बैठक नौ घंटे चली जो सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई और शाम साढे सात बजे खत्म हुई थी।
बता दें कि ये बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब अरूणाचल प्रदेश में भी भारत और चीन की सेनाओं के बीच फेसऑफ की खबर आई। पिछले हफ्ते चीन के करीब 200 सैनिकों ने अरूणाचल प्रदेश के यांत्गसे सेक्टर में लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) पर पैट्रोलिंग के दौरान घुसपैठ की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीस सेना ने चीन के कुछ सैनिकों को बंदी भी बना लिया था, लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, ये गतिरोध कुछ घंटों तक रहा और दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर्स की मीटिंग के बाद मामले को सुलझा लिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved