उज्जैन। कल रात 138 सेम्पलों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आई जिसमें एक मरीज पॉजीटिव पाया गया। इधर मौसमी बुखार के मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी में लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच स्वाइन फ्लू का खतरा भी मंडरा रहा है। राजधानी भोपाल में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पाए जाने के बाद यहाँ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव आए युवक के स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा कोरोना के संभावित मरीजों की लगातार जाँच की जा रही है। कल 138 सेम्पलों की जाँच में एक मरीज पॉजीटिव पाया गया है। इसके अलावा ठीक हुए दो मरीजों की छुट्टी की गई है। इसके बावजूद अभी भी जिले में कोरोना के 19 एक्टिव मरीज हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जहाँ एक ओर कोरोना संक्रमण मौजूद हैं, वहीं दूसरी ओर स्वाइन फ्लू का खतरा भी बना हुआ है। हाल ही में राजधानी भोपाल में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के लक्षण के मरीज मिलने से सावधानी रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में नमी और उमस के बीच वायरल फीवर का खतरा भी बढ़ गया है। माधवनगर तथा जिला अस्पताल की ओपीडी में ज्यादातर मरीज वायरल से पीडि़त होकर उपचार कराने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को सावधानी से पूरी तरह ठीक होने तक उपचार कराना होगा। इसके अलावा बाजारों में सोशल डिस्टेंस के नियम को भी याद रखना होगा। सरकारी के अलावा निजी डिस्पेंसरियों में भी सर्दी-खाँसी और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved