img-fluid

शहर की 135 बिल्डिंगें सील, 2143 वाहनों को मिली पार्किंग सुविधा

January 01, 2025

इंदौर। पिछले दिनों जिला प्रशासन, निगम और पुलिस की सहायता से बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर किए गए निर्माणों-अतिक्रमणों को हटाने के साथ 135 बिल्डिंगों को सील करवाया था, जिनमें से 68 बिल्डिंगों की सील शपथ-पत्र के आधार पर खोली गई, जिसमें पार्किंग सुविधा भी शुरू करवाई। नतीजतन 2077 दोपहिया और 66 चार पहिया, इस तरह कुल 2143 वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध हो गई, साथ ही मल्हार मेगा मॉल के पीछे पीयू-4 के तीन बड़े स्थल पार्किंग के लिए सवा लाख स्क्वेयर फीट से अधिक अतिक्रमण से मुक्त भी करवाए गए।


कलेक्टर आशीष सिंह ने गत वर्ष लगातार अभियान चलाकर बेसमेंट के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई करवाई और इनमें से आधी बिल्डिंगों में पार्किंग सुविधाएं शुरू भी हो गई। निगमायुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक 135 बिल्डिंगों में से 75 बिल्डिंगों में पार्किंग शुरू हो गई, जो हॉस्पिटल, होटल, शोरूम या अन्य व्यावसायिक उपयोग के थे। भवन निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह व आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश के क्रम में जिला व निगम प्रशासन की संयुक्त अभियान के तहत शहर के रघुवंशी धर्मशाला मरीमाता चौराहा, मालवा काउंटी होटल गंगवाल बस स्टैण्ड के सामने, शिवानी होटल गंगवाल बस स्टेण्ड के सामने, हेमिल्टन रोड पहाडिया कॉम्पलेक्स, इन्द्रप्रस्थ कॉम्प्लेक्स तिलक पथ, तिलक पथ जैन श्रीकृष्णा मार्केट, स्कीम नंबर 94 महिदपुर वाला, स्कीम नंबर 94 फेयर फील्ड मेरियट होटल, होटल श्रीमाया रेसीडेंसी एबी रोड, होटल अमर विलास एबी रोड, बॉम्बे मोटर्स 10 यशवंत निवास रोड, श्रीनगर मेनरोड, मेनन कालोनी, कोरल हॉस्पिटल, एसएनजी हॉस्पिटल साउथ तुकोगंज, टीवीएस दुगड रतलाम कोठी, खंडेलवाल बिजनेस पार्क, कासलीवाल होण्डा, मोदी टॉवर, मंगल नगर, महिन्द्रा शोरूम, राजगढ वाला नियर चोइथराम चौराहा, आर्यन हॉस्पिटल डी सुदामा नगर, सच्चिानंद नगर, विजय सिंडेंड उषा नगर, रमेश बाजाज उषा नगर, 729 उषा नगर, 4 बैंक कालोनी, कोरियर इंस्टीटयूट 9 मंगल नगर, 12 मंगल नगर, इरावत फार्मास्टयूटिकल स्कीम नंबर 94, 38 बी सुखशांति नगर, 19 बी सुखशांति नगर, 6 रतनबाग कालोनी, पीयु 4 स्कीम नंबर 54 में बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य व्यवसायिक उपयोग करने पर पार्किंग हेतु बेसमेंट में परिवर्तन किया गया, वहीं कल सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में फुटपाथों, सडक़ों से अतिक्रमण हटाने की समीक्षा की गई, साथ ही आईएसबीटी के संचालन से संबंधित निर्णय भी लिए गए।

Share:

समय से पहले चुनाव कराने का फैसला गलत था, दांव उल्टा पड़ा : राष्ट्रपति मैक्रों

Wed Jan 1 , 2025
पेरिस. फ्रांस (France) के राष्ट्रपति (President) इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने जून में समय से पहले चुनाव कराने के फैसले को गलत माना। राष्ट्रपति ने कहा कि समय से पहले चुनाव (early elections) कराने से देश में राजनीतिक अस्थिरता (Political instability) पैदा हुई। इसका मुझे दुख है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह दांव उल्टा पड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved