• img-fluid

    134 पूर्व नौकरशाहों ने CJI को लिखा पत्र, कहा- बिलकिस बानो को दीजिए न्याय

  • August 28, 2022

    नई दिल्ली। बिलकिस बानो (bilkis bano) के 11 दोषियों की रिहाई को लेकर देशभर में विरोध (nationwide protests) हो रहा है। अब 134 पूर्व नौकरशाहों (134 former bureaucrats) ने भारत (India) को नए चीफ जस्टिस (new chief justice) को इस मामले में पत्र लिखा है। इस पत्र में दोषियों को रिहा करने के फैसले को पूरी तरह से गलत बताया गया है। साथ ही इस फैसले को सुधारने के लिए भी गुहार लगाई गई है।

    गौरतलब 2002 में गोधरा में बिलकिस बानो के परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं गर्भवती बिलकिस बानो के साथ रेप किया गया था। बाद में कोर्ट ने इस मामले में 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात सरकार ने इन दोषियों की सजा माफ करते हुए उन्हें रिहा कर दिया था। इसके बाद से ही देशभर में इस फैसले का विरोध हो रहा है।


    कई बड़े नाम शामिल
    यह पत्र लिखने वाले 134 लोगों में दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग, पूर्व कैबिनेट सचिव केएम चंद्रशेखर, पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन व सुजाता सिंह और पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई जैसे नाम भी शामिल हैं। पूर्व नौकरशाहों ने कहा है कि इन दोषियों की रिहाई से एक तरह से देश के साथ अत्याचार है। इसमें कहा गया है कि हम आपको इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि गुजरात सरकार के इस फैसले हम अंदर तक व्यथित हैं। साथ ही हम मानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ही देश का शीर्ष न्यायिक संस्थान और उसके अंदर ही इस फैसले को सुधारने की क्षमता है।

    दोषियों की रिहाई देश के साथ अत्याचार
    बता दें कि बिलकिस बानो साथ जब यह घटना हुई थी उनकी उम्र महज 21 साल थी। उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनकी तीन साल की बेटी को भी मार डाला गया था। अपने पत्र में पूर्व नौकरशाहों ने लिखा है कि बीते दिनों गुजरात में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो हुआ उससे हम हक्के-बक्के रह गए हैं।

    गौरतलब है कि जस्टिस उमेश ललित ने शनिवार को ही भारत के 49वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है। 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार को इस मामले को लेकर नोटिस भेजी थी। यह नोटिस 11 दोषियों की रिहाई पर दाखिल याचिका के बाद भेजी गई थी। इसमें दो हफ्तों के बाद सुनवाई की बात कही गई थी।

    Share:

    अब तेज प्रताप की घोषणा, चाचा नीतीश कुमार फहराएंगे दिल्ली के लाल किले पर झंडा

    Sun Aug 28 , 2022
    पटना । बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) भले ही अब तक खुद प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद  की इच्छा को नकारते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी पार्टी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही है।इस बीच राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री (State Forest and […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved