• img-fluid

    वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के राजस्थान में 1335 नए मामले सामने आए

  • August 22, 2020

    जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के 1335 नए मामले सामने आए हैैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 68 हजार के करीब पहुंच गई, वहीं 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 933 पहुंच गया। चिकित्सा निदेशालय की ओर से रात्रि जारी रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हजार 954 पहुंच गई। नए मामलों में सर्वाधिक नए मामले जोधपुर में 175 सामने आए हैं।

    इसके अलावा सीकर में 173, जयपुर में 151, सिरोही में 21, बाड़मेर में 96, नागौर में 87, झालावाड़ में 73, भरतपुर में 67, झुंझुनूं में 65, पाली में 56, जयपुर में 51, अजमेर में 49, अलवर में 38, कोटा में 37, उदयपुर में 28, धौलपुर में 27, बीकानेर में 26, राजसमंद में 19, भीलवाड़ा में 17, गंगानगर और बूंदी में 15-15, चूरू में 13, करौली में 11, जैसलमेर में 10, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में नौ-नौ, टोंक में आठ, चित्तौड़गढ़ में आठ, प्रतापगढ़ में आठ, बारां में सात, सवाई माधोपुर में छह, दौसा में पांच, हनुमानगढ़ में चार, जालौर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

    प्रदेश में शुक्रवार 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में तीन, टोंक में दो, भरतपुर, बीकानेर, जालौर, नागौर, राजसमंद और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 933 पहुंच गया। राज्य में अब तक 20 लाख 62 हजार 109 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं, इसमें से 19 लाख 90 हजार 256 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। वहीं 68 हजार 954 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही 52496 लोग रिकवर हो गए है। इसके अलावा 15 हजार 525 केस एक्टिव हैं तथा 3899 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।

    राजस्थान में प्लाज्मा थेरेपी से निःशुल्क उपचार : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और सारी व्यवस्थाएं पर्याप्त हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी उपचार निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य कोरोना प्रबंधन के सभी मानकों में देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है।

    Share:

    भारत ने नेपाल को जीवनरक्षक दवा रेमडिसिविर की सप्लाई शुरू की

    Sat Aug 22 , 2020
    नई दिल्‍ली ।  भारत की तीन फार्मास्युटिकल कंपनियों ने नेपाल को जीवनरक्षक दवा रेमडिसिविर की सप्लाई शुरू कर दी हैं। एंटी वायरल दवा का इस्तेमाल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा अब तक नेपाल में उपलब्ध नहीं थी। ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल नारायण प्रसाद ठकाल ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved