भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) में कोरोना (covid 19) के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना 1334 नये मामले सामने आए हैं। इनमें 127 स्कूली बच्चे और 24 डॉक्टर भी शामिल है। वहीं, यहां कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, सोमवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में बीते 24 घंटों में 6941 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 1334 लोगों के सेम्पल पाजिटिव पाए गए। यहां संक्रमण की दर 19.21 फीसदी रही। इसके साथ ही 1989 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, हमीदिया अस्पताल में भर्ती दो बुजुर्गों की मौत हुई है। एक महिला की उम्र 60 वर्ष और पुरुष की उम्र 62 वर्ष के करीब थी। दोनों दूसरी बीमारी से पीड़ित थे। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना से मरने वालों कीसंख्या बढ़कर 1016 हो गई है। भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 12,472 है। इनमें से 99 फीसदी यानी 12,333 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। शेष मरीज निजी व शासकीय अस्पतालों में भर्ती हैं। (एजेंसी)