भोपाल। मप्र में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए जहां प्रदेश सरकार ने शुक्रवार से कहीं 10, कहीं 9, कहीं 7 तो अधिकांश शहरों में 2 दिन का लॉकडाउन करने की घोषणा की है, वहीं शहर, गांव और कस्बों में कोरोना का टीका लगवाया जा रहा है। जहां 45 वर्ष से अधिक की उम्र वाले लोग एंटी कोरोना वैक्सीन लगवाने उमड़ रहे हैं। लेकिन लगता है प्रदेश के विधायकों की वैक्सीनेशन में कोई दिलचस्पी ही नहीं है। सरकार और विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद भी अभी तक 133 विधायकों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है। मप्र की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 229 विधायक हैं। इनमेंं से अभी तक मात्र 96 विधायकों ने ही वैक्सीनेशन करवाया है। 133 विधायकों को टीका लगवाना बाकी है। आलम यह है कि विधायक वैक्सीनेशन से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस के विधायक ही पीछे हों बल्कि सत्तारूढ़ भाजपा के भी विधायकों ने टीका लगवाने में रुचि नहीं दिखाई है। यह आंकड़ा तब निकल कर आया जब विधानसभा सचिवालय ने विधायकों से वैक्सीनेशन की जानकारी मांगी। पता चला कि 229 में से 96 विधायकों ने ही वैक्सीनेशन करवाया है।
विधायकों के अपने-अपने तर्क
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधानसभा सचिवालय ने जब विधायकों से वैक्सिनेशन नहीं कराने का कारण पूछा तो विधायकों की तरफ से अजब-गजब तर्क दिए गए। कुछ विधायकों ने कहा डॉक्टरों की सलाह के बाद वह वैक्सीनेशन कराएंगे। कुछ ने कहा उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं और ऐसे में स्वस्थ होने पर वह वैक्सीनेशन कराएंगे। कुछ विधायक तो सचिवालय को कोई जानकारी ही नहीं दे पाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा पत्र
विधायकों द्वारा वैक्सीन न लगाने के मामले को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने गंभीरता से लिया है। अध्यक्ष ने अब सभी विधायकों को पत्र लिखा है। सबसे इस बात का आग्रह किया है कि विधायक एंटी कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए रोल मॉडल होते हैं। ऐसे में जनता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ वह खुद वैक्सीन जरूर लगवाएं। गिरीश गौतम ने कहा है कि 9 अप्रैल को विधानसभा में विधायकों के लिए वैक्सीन सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
शिवराज-कमलनाथ लगवा चुके हैं टीका
अब तक विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कोरोना वैक्सीन लगवा कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आने का संदेश दिया है। लेकिन ज्यादातर विधायक इससे कतरा रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने कहा उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन करवाया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग वैक्सीनेशन कराएं। भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी विधायकों से टीका लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने कहा विधायक कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनता को प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन जिन विधायकों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है वो जल्दी करें और जनता को अच्छा संदेश दें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved