इन्दौर। हर चुनाव में नगर निगम (Indore Nagar Nigam) के कर्मचारियों (Worker) की सबसे अधिक शिकायतें मिलती हैं, क्योंकि मस्टर कर्मियों से लेकर कई अन्य भर्तियां राजनीतिक नेताओं द्वारा ही कराई जाती हैं। इस बार भी कई निगमकर्मियों की शिकायतें मिलीं और एक मस्टरकर्मी को तो नौकरी से बर्खास्त भी किया गया। दूसरी तरफ सी-विजिल ऐप के माध्यम से 1300 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं। जिला निर्वाचन कार्यालय का दावा है कि इनमें से सभी निराकृत भी कर दी गईं। कोई सामान्य मतदाता भी आचार संहिता उल्लंघन (code of conduct violation) की शिकायत ऐप (App) के जरिए कर सकता है।
अभी चल रहे विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हुई थी। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की जानकारी त्वरित मिल सके, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल ऐप तैयार किया गया है। यह ऐप आदर्श आचरण संहिता के लागू होते ही सक्रिय हो गया था। ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत फोटो, वीडियो के माध्यम से कर सकते हैं। शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित निराकरण किया जा रहा है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी नागरिक अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। शिकायतों को प्राप्त करने तथा उनके निराकरण संबंधी कार्रवाई के लिए कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। बताया गया है कि इस कंट्रोल रूम में अभी तक कुल 1481 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 1455 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। शेष 26 शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है। इनमें ऑनलाइन सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त सभी 1273 शिकायतों का निराकरण हो गया है। इस तरह सी विजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत शत-प्रतिशत है। ऑफलाइन प्राप्त 208 शिकायतों में से 182 शिकायतें निराकृत हो चुकी हैं। शेष शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है। यह कंट्रोल रूम नियमित रूप से सतत कार्य कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved