पांचवीं बीबी बनकर पाल रही अपनी उम्र के बच्चे
मनीला। दक्षिण पूर्वी एशियाई देश फिलिपीन्स में 13 साल की बच्ची की एक 48 साल के व्यक्ति से जबरन निकाह कर दिया गया। यह उस व्यक्ति की पांचवीं शादी थी और अब बच्ची को अपनी ही उम्र के बच्चों का पालन करना पड़ रहा है। मुस्लिम बहुल मगुइंदनाओ प्रांत में हुए निकाह के दौरान बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य और मित्र शामिल हुए। शादी के बाद नाबालिग दुल्हन को अपने पति के बच्चों का पालन करना पड़ रहा है जिसमें से कुछ बच्?चे तो खुद उसी की उम्र के हैं। शादी के बाद दूल्हे अब्दुलरजाक अमपातुआन ने कहा कि मैं बीबी को पाकर बहुत खुश हूं और उनके साथ मिलकर बच्चों का पालन करूंगा। यह शादी दूल्हे के घर पर हुई जहां उसे सबसे पहले अच्छा पति बनने के उपदेश दिए गए। इसके बाद अब्दुलरजाक ढोल और नगाड़ों के साथ दुल्हन के घर पहुंचे। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved