ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 13 साल का बच्चा (Child) मुंबई से भागकर गोवा पहुंच गया. ठाणे जिले के बदलापुर में रहने वाला 13 साल का बच्चा मोबाइल एप (mobile app) पर गलत डिस्कशन का शिकार होकर अपने घर से भाग गया और गोवा (Goa) पहुंच गया. वह कुछ अलग करने के इरादे से घर से निकला था, लेकिन यह सब उसके मोबाइल में एक एप के कारण हुआ.
बदलापुर थाने में मामला दर्ज होते ही ठाणे साइबर सेल की मदद से पुलिस की विशेष टीम ने आखिरकार लड़के को गोवा से वापस लाकर बदलापुर स्थित उसके परिवार को सुरक्षित सौंप दिया. इन सबके कारण एक बार फिर यह बात सामने आई है कि मोबाइल के कुछ एप नाबालिगों के लिए खतरनाक और जीवन के लिए खतरनाक हैं.
दरअसल, बदलापुर का एक 13 वर्षीय लड़का 31 अक्टूबर को “डिस्कॉर्ड” एप पर एक ग्रुप चर्चा का शिकार होने के बाद सीधे गोवा चला गया. लड़का यह कहकर घर से निकला था कि वह एक साल बाद घर लौटेगा.
परिवार को लगा कि मजाक है
पहले तो परिवार को लगा कि वह मजाक कर रहा है. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं आया तो माता-पिता ने बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि लड़का लापता हो गया है.
पुलिस को जांच के दौरान ऑनलाइन वेबसाइट “डिस्कॉर्ड” के बारे में जानकारी मिली. इस वेबसाइट पर ‘रनअवे एंड गेट ए लाइफ’ नाम का ग्रुप मिला था. ग्रुप में घर से भागने की चर्चा हुई थी. घर से भागने की भी कई तरह की योजना थी. पुलिस ने संदेह जताया है कि इसी चर्चा का शिकार होकर लड़का गोवा भाग गया हैं.
पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर लड़के की तलाश शुरू कर दी और उन्हें सूचना मिली की लड़का गोवा के कलंगूट में है. पुलिस ने गोवा जाकर लड़के को अपने कब्जे में लिया.
पुलिस भी रह गई हैरान
गोवा पुलिस, ठाणे साइबर सेल ने इसमें बदलापुर पुलिस की मदद की. पहले पुलिस को लगा कि बच्चे को किसी ने अगवा कर लिया हैं लेकिन सीधे गोवा से 13 साल का लड़का मिलने से पुलिस भी हैरान हो गई. बदलापुर पुलिस ने लड़के को गोवा से अपने कब्जे में लेकर उसके परिवार को सुरक्षित सौंप दिया है.
इसी बीच मोबाइल पर ऐप्स का शिकार होकर गोवा चले गए लड़के ने अपनी गलती मानी और दूसरे बच्चों से अपील की है कि इस मोबाइल एप का शिकार न हो और अगर ऐसी स्थिति आती है तो परिवार और पुलिस से संपर्क करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved