img-fluid

13 सड़कों पर नहीं लगेगा 1 भी रुपया Toll Tax

June 14, 2022

भोपाल। चार पहिया वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, उन्हें हाईवे पर आवाजाही करते समय टोल टैक्स के रूप में एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि सरकार द्वारा प्रदेश में इन 13 रूटों पर स्थित टोल टैक्स को निजी वाहनों के लिए फ्री कर दिया है, ऐसे में आप अपने वाहनों से अब इन मार्गों से धड़्ल्ले से आवाजाही कर सकते हैं, आपको अब हजारों रुपए के टोल टैक्स की बचत होगी।
पर्सनल कारों से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें मध्यप्रदेश की करीब 1119 किलोमीटर लंबी सड़कों पर स्थित करीब 13 टोल नाकों पर एक भी रुपया टोल टैक्स के रूप में नहीं देना पड़ेगा, इन टोल प्लाजाओं पर केवल कमर्शियल और अन्य वाहनों से ही टोल टैक्स वसूला जाएगा। सरकार के इस फैसले से लाखों कार चालकों को राहत मिली है।


चार पहिया वाहन मालिकों को घर से बाहर निकलने के बाद पेट्रोल खर्च से अधिक टोल टैक्स के खर्चे की टेंशन रहती थी, क्योंकि कई बार लंबे टूर पर निकल जाने से हजारों रुपए तो महज टोल टैक्स पर ही खर्च हो जाते थे, मध्यप्रदेश सरकार अब धीरे-धीरे टोल टैक्स का टेंशन खत्म कर रही है, इसी कड़ी में अब 13 सड़कों पर लगने वाले टैक्स को निजी चारपहिया वाहनों के लिए छूट दे दी है।

लाखों वाहन चालकों को मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि सरकार द्वारा कुछ विभाग ऐसे तय किए गए हैं, जिनके टोल टैक्स नहीं वसूला जाता है, पहले इस श्रेणी में 9 विभाग शामिल थे, लेकिन अब इस केटेगिरी में करीब 25 प्रकार के विभाग शामिल हैं, जिसमें राष्ट्रपति, उपाध्यक्ष ,प्रधानमंत्री, मंत्रियों, एमपी मंत्री, जज-मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा पुलिस , आग, युद्ध, रोगी वाहन, सुनवाई, मजिस्ट्रेट सचिव, विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी, विभिन्न विभागों के सचिव, निर्वाचित राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी आदि से टोल टैक्स नहीं वसूला जाता है, हालांकि निजी वाहनों से भी टोल टैक्स वसूला जाता था, लेकिन सरकार द्वारा कई टोल टैक्स पर अब निजी कारों से आवाजाही करने पर टोल टैक्स में छूट दे दी गई है। इसका फायदा प्रदेश के लाखें वाहन चालकों को मिल रहा है।

Share:

नगरीय निकाय चुनाव में आप से बिगड़ेगा कईयों की जीत का गणित

Tue Jun 14 , 2022
आम आदमी पार्टी की पहली सूची ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को डाला टेंशन में भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार कर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं को परेशानी में डाल दिया है। इसकी वजह यह है कि उन्हें डर लग रहा है कि आप का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved