• img-fluid

    माउथवॉश ऑर्डर करने पर डिलीवर हुआ 13 हजार का स्‍मार्ट फोन, शिकायत करने पर कंपनी नहीं ले रही वापस

  • May 16, 2021

    मुंबई। कोरोना(Corona) काल में जरूरी सामनों के लिए लोगों की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों (Online shopping websites) पर निर्भरता (Dependency) बढ़ गई है क्योंकि लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे ही मुंबई (Mumbai) के एक शख्स ने ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजॉन (Amazon) पर माउथवॉश ऑर्डर(Ordered mouthwash) किया. जब सामान की डिलीवरी हुई तो डब्बा देखकर उनके होश उड़ गए क्योंकि उसमें माउथ वॉश की जगह रेडमी का एक ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन (A brand new smartphone from Redmi in place of mouth wash) था. इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अमेजॉन (Amazon) कंपनी को दी.
    दरअसल एक ट्रैवल लगेज कंपनी के सह-संस्थापक लोकेश डागा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ माउथवॉश ऑर्डर किया था लेकिन अमेजॉन इंडिया ने उन्हें एक स्मार्टफोन भेज दिया. लोकेश डागा ने कहा कि डिलीवर किए गए आइटम पर पैकेज लेबल उनके नाम पर था लेकिन चालान किसी और के नाम पर था.
    उन्होंने कहा कि अमेजॉन ने गलती से उन्हें एक रेड्मी नोट 10 स्मार्टफोन दे दिया. उन्होंने इस मुद्दे को एक ईमेल के माध्यम से भी उठाया है ताकि स्मार्टफोन को उसके वास्तविक मालिक तक भेजा जा सके. हालांकि, ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजॉन डागा को स्मार्टफोन वापस करने की अनुमति नहीं दे रही है क्योंकि माउथ वॉश जैसे उत्पादों पर कंपनी की वापसी नीति इसकी अनुमति नहीं देती है. बता दें कि इस फोन की कीमत बाजार में अभी 13000 रुपये से ज्यादा है.



    लोकेश डागा बैग और एक्सेसरीज के निर्माता, नैशर माइल्स के सह-संस्थापक हैं. माउथवॉश की जगह मोबाइल मिलने पर उन्होंने ट्वीट कर अमेजॉन इंडिया को इसकी जानकारी दी. अब उनके इस ट्वीट पर कई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
    एक यूजर ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि उन्हें स्मार्टफोन रख लेना चाहिए और पड़ोस के स्टोर से माउथवॉश मंगवा लेनी चाहिए, जबकि दूसरे यूजर ने लोकेश डागा को स्मार्टफोन कंपनी को वापस करने की नसीहत दी. एक यूजर ने लिखा लोकेश डागा का “अच्छा प्रयास” है लेकिन आश्चर्य इस बात को लेकर है कि उस व्यक्ति का क्या होगा जिसने स्मार्टफोन का आदेश दिया और माउथवॉश प्राप्त किया होगा. इस घटना की ट्विटर पर खूब चर्चा हो रही है. इसे लेकर ज्यादातर लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.

    Share:

    दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक का अंदेशा, दो संक्रमित बच्चों की मौत

    Sun May 16 , 2021
        दिल्ली। देश से अभी कोरोना (COVID19 ) की दूसरी लहर गया भी नहीं है और लगता है कि तीसरी लहर ( Third Corona Wave ) ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. बीते 2 दिनों में दिल्ली (Delhi) में कोरोना से संक्रमित दो बच्चों ने दम तोड़ दिया है. कोरोना संक्रमित 5 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved