img-fluid

13 हजार गरीब बच्चों ने मुफ्त शिक्षा के लिए निजी स्कूलों में किए आवेदन

July 05, 2021

  • शिक्षा का अधिकार… पढ़ाई पहुंची हर द्वार

इन्दौर। जिले में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों (Private schools) में नि:शुल्क प्रवेश ( free admission) के लिए आवेदन (applicants) का सिलसिला जारी है। जिले में अभी तक 13 हजार से अधिक आवेदकों ने आवेदन ऑनलाइन (Online Application) किया है। आवेदन (Application) की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। प्राप्त आवेदनों (Applications) के आधार पर 16 जुलाई को रेंडम पद्धति (Random Methid) से लॉटरी (Lottery) कर बच्चों का चयन स्कूलवार दाखिले के लिए किया जाएगा। इन्दौर जिले (Indore District) में 12 हजार 816 बच्चों को बड़े निजी स्कूलों (Private Schools) में प्रवेश मिलेगा।


जिला परियोजना समन्वयक अक्षयसिंह राठौर ने बताया कि संशोधित समय-सारणी अनुसार पोर्टल (Online Portal) पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) एवं त्रुटि सुधार के लिए विकल्प का कार्य 9 जुलाई तक हो सकेगा। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर तथा मूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन 10 जुलाई तक कराना होगा। सत्यापन कार्य 10 जनशिक्षा केंद्रों पर जारी है। अब तक 9 हजार आवेदकों का सत्यापन हो चुका है। 16 जुलाई को रेंडम पद्धति (Random Method) से ऑनलाइन लॉटरी (Online Lottery) होगी। इसी दिन स्कूल का आवंटन किया जाएगा और चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी। शहर के नामी स्कूलों में एडमिशन के लिए पालकों में सबसे ज्यादा रुचि सिका स्कूल (SICA School) के लिए रही है। अब तक एडमिशन के लिए यहां 912 से अधिक आवेदन (Applications) किए गए हैं। इसी तरह अन्य बड़े स्कूलों में भी आवेदन बड़ी संख्या पालकों द्वारा किए जा रहे हैं।


Share:

भारत में इस बाइक ने मचाया धमाल, 24 घंटे में बिक गई सभी यूनिट्स, जानें ऐसा क्‍या है खास

Mon Jul 5 , 2021
नई दिल्ली। होंडा बाइक एंड स्कूटर इंडिया ने पिछले महीने अपनी 2021 Gold Wing Tour बाइक को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी की यह प्रीमियम टूरर बाइक भारतीय बाजार में आते ही छा गई। क्योंकि कंपनी ने जैसे ही इसकी बुकिंग शुरू की महज 24 घंटे के अंदर इसके पहले बैच के सभी मॉडल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved