भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना(corona) का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में 13601 नए कोरोना पॉजिटिव (corona Positive) मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 99 हजार 304 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 92 मरीजों की मौत हुई है. लिहाजा मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,133 हो गया है.
इंदौर(Indore) में 1823 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,751 हो गई है. आज यहां 7 मरीजों की मौत भी हुई है.
राजधानी भोपाल(Bhopal) में 1802 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 80,736 हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
उधर जबलपुर(Jabalpur) में 820 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 32,333 हो गई है. रविवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
जबकि ग्वालियर(Gwalior) में 1220 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 33,052 हो गई है. आज यहां 12 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे की बात कें तो 11,324 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 4,02,623 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 91548 मरीज एक्टिव हैं.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मरीजों ने शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब तक के सभी प्रयास कारगर साबित नहीं हो पाए हैं. इसी बीच सीएम शिवराज ने रविवार शाम मध्य प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के असली लड़ाई अभी जारी है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सबको मिलकर लड़ना है.
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को मई और जून माह का 5 किलो राशन नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी गरीबों को तीन माह का राशन नि:शुल्क देने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही स्ट्रीट वैंडर के खाते में भी एक हजार रुपये डालने का फैसला किया है.
सीएम शिवराज ने संबोधन के दौरान कहा कि गांव या शहर में कोई संक्रमित क्षेत्र है तो उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाएंगे, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. सीएम ने कहा कि कई बार पाजिटिव मरीज के साथ ज्यादा संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच जाते हैं. उनसे अपील है कि अस्पतालों मे और वार्डों में न जाएं, इससे आपको भी संक्रमण हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved