दमिश्क। उत्तरी सीरिया में सोमवार को सेना की एक बस पर किए गए हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। सीरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक यह हमला रक्का प्रांत में किया गया, जो कभी ‘इस्लामिक स्टेट’ के कब्जे में था।
खबर में यह नहीं बताया गया है कि बस पर घात लगाकर मशीनगन से गोलीबारी की गई या यह किसी मिसाइल या सड़क पर किए गए बम धमाके का शिकार हुई। हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संकेत मिले हैं कि हमले के पीछे आईएस का हाथ हो सकता है।
वर्ष 2014 में रक्का शहर वास्तव में आतंकवादियों की राजधानी रह चुकी है, लेकिन 2019 में आईएस हार गया। हालांकि उसके ‘स्लीपर सेल’ अब भी सक्रिय हैं और घातक हमले कर रहे हैं। आईएस के आतंकियों ने इससे पहले पिछले कुछ महीनों के दौरान इस तरह के कई हमले किए हैं, जिसमें दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई या घायल हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved