img-fluid

खलघाट हादसा: इसी महीने खत्‍म हो रहा था बस का फिटनेस सर्टिफिकेट

July 19, 2022

धार । मध्य प्रदेश के धार और खरगोन जिले के सीमा पर स्थित खलघाट (Khalghat) में महाराष्ट्र रोजवेज (Maharashtra Roseways) की एक बस सोमवार सुबह करीब 10 बजे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी (Narmada river) में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।

बताया जा रहा है कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू दल ने उनके शव बरामद कर लिये हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं महाराष्‍ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए देने का ऐलान किया है।

वहीं दूसरी ओर बस के बारे में यह भी जानकारी मिली है कि वह 10 साल से ज्यादा पुरानी थी। उसका फिटनेस सर्टिफिकेट इसी माह यानि 27 जुलाई को खत्‍म होने वाला था, वहीं उसका पलूशन और इंशोरेंस के कागज पूरे थे। प्रशासन इसकी भी जांच कर रही है।

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बस में 13 से 14 लोग ही सवार थे और किसी को भी बचाया नहीं जा सका। उन्होंने ट्वीट में कहा कि खलघाट हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कुछ भ्रम की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार 13 लोग की हादसे में मृत्यु हुई है। घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने दावा किया था कि 15 यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि धार जिले के खलघाट में बस के नर्मदा नदी में गिरने से हुई दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। बस को निकाल लिया गया है। खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है।



महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे से की फोन पर चर्चा

शिवराज चौहान ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि इंदौर से पुणे जा रही बस के धार में हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मदद की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि खलघाट में हुई भीषण बस दुर्घटना में शोकाकुल परिजनों के साथ मैं और पूरी सरकार साथ खड़ी है। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जायेगी। वहीं महाराष्‍ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए देने का ऐलान किया है।

Share:

मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि के बाद सरकार सख्‍त, एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर दिए ये निर्देश

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्‍ली। देश में मंकीपॉक्स (monkeypox) का दूसरा मामला मिलने के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) और बंदरगाहों (Ports) पर प्रवेश के बिंदुओं (POE) की स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा बैठक की. केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग (Screening) का दिया निर्देश दिया है. जिससे वक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved