• img-fluid

    दिल्ली में हीट स्ट्रोक से 13 लोगों की मौत, राजधानी में जानलेवा हुई गर्मी, वेंटिलेटर पर कई लोग

  • June 19, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी (heat in delhi) अब जानलेवा होती जा रही है. तपती धूप और लू की वजह से लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. यहां 13 लोगों को मौत हो चुकी है. इनमें हीट स्ट्रोक के 9 मरीज RML अस्पताल में भर्ती (9 patients of heat stroke admitted in RML hospital) थे. तो वहीं 4 मरीज सफरदरजंग अस्पताल में इलाज करा रहे थे. अभी इन दोनों ही अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से पीड़ित कई लोग वेंटिलेटर पर (Many people are on ventilators) हैं.

    जून में गर्मी जला रही है. चिलचिलाती गर्मी अब जानलेवा बनती जा रही है. यूपी, राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी हीट स्ट्रोक से मौतें होने का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां 13 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत हो चुकी है. इन्हें लू लगने पर आरएमएल अस्पताल और सफरदजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


    दिल्ली में गर्मी का कहर किस कदर जारी है इसका अंदाजा लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है. अकेले राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ही बात करें तो यहां पिछले दो दिन में गर्मी और लू से पीड़ित 36 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है. यदि अब तक गर्मी की बात करें तो इस मौसम में 50 से ज्यादा लोग हीट स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

    राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अभी भी 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. यहां 9 मरीजों की हीट स्ट्रोक से मौत हुई है, इनमें अधिकतर लोग श्रमिक हैं जो भीषण गर्मी और धूप में काम कर रहे थे. अस्पताल के एमएस अजय शुक्ला के मुताबिक अभी 11 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इन्हें भी हीट स्ट्रोक आया था. दिल्ली में बीती रात सबसे गर्म रही. मंगलवार रात को यहां 35.2 डिग्री तापमान रहा जिसने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक है. इससे पहले दिल्ली में सबसे गर्म रात जून 2012 में दर्ज की गई थी. उस दौरान न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा था.

    हीट स्ट्रोक एक जानलेवा स्थिति है जो आपके शरीर को जरूरत से ज्यादा गर्म कर देती है. यह तब होता है जब शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस यानी 104 डिग्री फारेनहाइट के पार हो जाता है. यह हाइपरथर्मिया या गर्मी से होने वाला यह सबसे गंभीर रूप से है. इससे पैरालिसिस या मौत हो सकती है. यह दो प्रकार से होता है या तो गर्म वातारण में शारीरिक श्रम करने से या फिर नॉन एक्सर्टेशनल यानी बीमारी की वजह से. कई लोग इस बात में कंफ्यूज रहते हैं कि क्या अधिक गर्मी लगना ही हीट स्ट्रोक है? दरअसल गर्मी लगना हीट स्ट्रोक का पहला चरण है. अगर गर्मी से ज्यादा देर तक निजात न मिले तो यह हीट स्ट्रोक में बदल सकती है.

    Share:

    मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हो रही मानसून की एंट्री? जानिए कब होगी झमाझम बारिश

    Wed Jun 19 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी (Severe heat in Madhya Pradesh) की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. मानसून का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. 24 जून को मध्य प्रदेश के पश्चिम भाग (Western part of Madhya Pradesh) में झमाझम बारिश होगी. जंतर मंतर वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ राजेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved