• img-fluid

    महाराष्‍ट्र के पालघर कोविड अस्‍पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत

  • April 23, 2021

    पालघर। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच महाराष्‍ट्र (Maharastra)से आए दिन दुखद खबरें सामने आ रही है। यहां पालघर (Palghar)के वसई में एक कोविड-19 अस्पताल(Covid-19 Hospital) में बड़ा हादसा(Accident) हुआ। कोविड अस्पताल(Covid Hospital) में आग लगने से 13 मरीजों की मौत(13 patients died) हो गई है। वसई विरार नगर निगम ने इसकी जानकारी दी है। अन्य प्रभावित मरीजों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।

    बता दें कि इससे पहले नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव का हादसा हुआ था। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। घटना बुधवार को अपराह्न में तब हुई थी जब महाराष्ट्र के नासिक शहर में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के मुख्य स्टोरेज टैंक में गड़बड़ी की वजह से ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई जिसके कारण वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सहायता पर रखे गए मरीजों का दम घुट गया था।



    मरीजों को अस्पताल परिसर में लगाए गए सफेद रंग के टैंक से पाइपलाइन के जरिये 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक रिसाव तब हुआ जब एक टैंकर के जरिये टैंक में ऑक्सीजन भरी जा रही थी।रिसाव करीब 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ। अधिकारी ने कहा कि इस रिसाव को दोपहर बाद पौने दो बजे से दो बजे के बीच किसी तरह रोका जा सका।

    Share:

    देश में कोरोना ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, 24 घंटों में भारत में 3,32,503 नए कोरोना संक्रमित

    Fri Apr 23 , 2021
      नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. कोरोना की दूसरी लहर का कहर दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश में लगातार दूसरे दिन सवा तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक गुरुवार रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved