• img-fluid

    मप्र में कोरोना के 13 नये मामले, 09 स्वस्थ हुए

    November 15, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 13 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 09 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 969 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार 18वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 59,826 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 13 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,969 हो गई। नये मरीजों में भोपाल के 4, इंदौर के 4, जबलपुर के 3 तथा रायसेन और श्योपुर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। यहां 18 दिन से मृतकों की संख्या 10,524 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल 2,09,91,518 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,969 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,366 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 09 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 79 है।

    इधर, प्रदेश में 14 नवम्बर को 01 लाख 55 हजार, 410 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 7 करोड़ 56 लाख 04 हजार 101 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः स्व. कैलाश नारायण सारंग की स्मृति को हमेशा जीवित रखा जाएगा: मुख्यमंत्री

    Mon Nov 15 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग की स्मृति को हमेशा जीवित रखा जाएगा। भोपाल में उनकी स्मृति में भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान रविवार शाम को भोपाल के रवीन्द्र भवन परिसर में स्व. सारंग की प्रथम पुण्य-तिथि पर भजन संध्या कार्यक्रम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved