जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में जेडीए स्कीम नंबर 6 के एक मकान का एग्रीमेंट कर कोचिंग संचालक से 13 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कोचिंग संचालक के अलावा अन्य दो-तीन लोगों से भी उसी मकान का एग्रीमेंट कर रुपए लिए है। पुलिस ने आरोपी दोनों भाईयों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा ने बताया कि शशिकांत शर्मा एवं कमल कांत शर्मा ने बीती देररात रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लेबर चौक में कोचिंग का संचालन करते हैं। कछपुरा ब्रिज के पास संजीवनी नगर निवासी विजय लबाना एवं जितेंद्र लबाना ने जेडीए स्कीम नंबर 6 स्थित मकान नंबर 168 संजीवनी नगर को बेचने का सौदा किया था।
विजय लबाना और जितेंद्र लबाना ने उन लोगों से एग्रीमेंट किया और 13 लाख रुपए ले लिए, जिसमें से 3 लाख 80 हजार अकाउंट में जमा किए गए बाकी राशि नगद दी गई। पैसे लेने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की गई। बाद में पता चला कि विजय लबाना एवं जितेंद्र लबाना ने इसके पहले भी जगनारायण कोरी प्रशांत पाल एवं दीपक साहू से भी उक्त मकान के विक्रय का एग्रीमेंट कर रुपए लिए है। 23 जून 2020 से लेकर अब तक रुपए लेने के बाद भी विजय लबाना एवं जितेंद्र लबाना ने उक्त मकान की रजिस्ट्री नहीं की है और ना ही पैसे वापस किए हैं। दोनों ने धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत करते हुए उनके 13 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पुलिस ने कल आरोपी विजय लबाना एवं जितेंद्र लबाना के खिलाफ 420, 406 एवं 34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved