रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle) हुआ है. 13 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 7 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का तबादला (Transfer) किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात को तबादले का आदेश जारी किया गया.उन्होंने बताया कि रायगढ़ की जिलाधिकारी रानू साहू का कृषि विभाग की संयुक्त सचिव के रूप में ट्रांसफर किया गया है. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड की प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रानूसाहू के अलावा बेमेतरा, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) के जिलाधिकारियों को भी नए नई पोस्टिंग दी गई है.बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक (SP) पारुल माथुर को रायपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक (एसीबी मुख्यालय) बनाया गया है. उनकी जगह संतोष कुमार सिंह लेंगे, जो कोरबा के एसपी के रूप में तैनात हैं.
प्रफुल्ल ठाकुर को ये बड़ी जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल को जीपीएम के एसपी के रूप में ट्रांसफर किया गया है, जबकि राजनांदगांव के पुलिस प्रमुख प्रफुल्ल ठाकुर को एसपी (मुख्यमंत्री सुरक्षा) के रूप में ट्रांसफर किया गया है.अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रफुल्ल ठाकुर के कंधों पर होगी. वह फिलहाल राजनांदगांव के पुलिस प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे रहे थे.
20 अधिकारियों के तबादले
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार शाम 20 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए. चार जिलों के कलेक्टर और सात जिलों के एसपी बदले गए हैं.लिस्ट के मुताबिक दो अफसरों का प्रमोशन भी हुआ है. इन अधिकारियों को एडिशनल पुलिस सुपरीटेंडेंट से पुलिस सुपरीटेंडेंट बनाया गया है. इसमें नारायणपुर के एडिशनल पुलिस सुपरीटेंडेंट पुष्कर शर्मा और दंतेवाड़ा के एडिशनल पुलिस सुपरीटेंडेंट योगेश कुमार पटेल शामिल हैं.उनको नारायणपुर और पेंड्रा -गौरेला-मरवाही में एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
किसका ट्रांसफर हुआ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved