• img-fluid

    13 करोड़ 68 लाख का मुआवजा बंटेगा महाकाल के मकानों को

  • October 11, 2021

    • महाकाल मंदिर के सामने के और कालभैरव जमीन के 7 दिन की अवधि के 13 नोटिस

    उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने और कालभैरव के आसपास के आसपास के मकानों की तुड़ाई जल्द होगी तथा महाकाल के बाहर जो 11 मकान हैं उन्हें 13 करोड़ से अधिक का मुआवजा दिया जा रहा है और अवाड तैयार हो गए हैं। महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकान के 10 भूमि स्वामियों को आज प्रशासन 7 दिन की अवधि के नोटिस देने जा रहा है। यह नोटिस धारा 37 के अंतर्गत दिए जा रहे हैं जिसमें 7 दिन की अवधि में संबंधित भूमि स्वामियों को उनकी कितनी जमीन ली जा रही है और उसके बदले कितना मुआवजा दिया जा रहा है। इसकी जानकारी उपलब्ध होगी, साथ ही जितना मुआवजा है उतने का चेक भी प्रशासन के पास तैयार है। चेक लेकर भूमि स्वामी अपना अधिकार छोड़ेंगे और धारा 37 के अंतर्गत 7 दिन बाद कभी भी प्रशासन इस भूमि पर अपना अधिकार और कब्जा ले सकता है। महाकाल मंदिर के सामने की जमीन पर उस वस्तु के अंतर्गत योजना बना रखी है, जिसे जमीन खाली होने के बाद पूरा किया जाएगा। अब किसी भी दिन 7 दिन के बाद महाकाल मंदिर के सामने के मकानों पर प्रशासन कब जा ले सकता है।


    वहीं काल भैरव के यहां पार्किंग बनाने का काम शुरू होने वाला है। इसके लिए धारा 37 के अंतर्गत पास की भूमि ली जा रही है। यहाँ भी तीन जमीन मालिकों को नोटिस दिए जा रहे हैं। संभावना है कि अब 7 दिन पश्चात प्रशासन इन स्थानों पर मकानों को तोड़कर नए निर्माण के लिए योजना शुरू कर सकता है। महाकाल मंदिर के सामने के लिए योजना बन चुकी है। महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकानों में अधिकांश किराएदार ही रहते हैं जिन्होंने फूल प्रसादी, पूजन सामग्री, माला कंठी और अन्य दुकान खोल रखी हैं। अब जब भूमि स्वामियों को मुआवजा मिल जाएगा तो इन किरायेदारों को भी अपनी दुकानें खाली करना पड़ेगी। किरायेदारों ने उनकी रोजी-रोटी छीनने की मामले में कलेक्टर से भी बातचीत की थी। अधिकारियों ने कहा है कि आगे जब भी योजना बनेगी तो इन लोगों का ध्यान रखा जाएगा लेकिन फिलहाल करीब 30 से ज्यादा परिवार बेरोजगार हो जाएंगे। महाकाल मंदिर के सामने के मामले में करीब 13 करोड़ से अधिक का मुआवजा तय हुआ है, वहीं काल भैरव के मंदिर की भूमि के लिए भी करोड़ों रुपए तय हुआ है। दोनों ही मामलों में अब चेक तैयार हैं। प्रशासन 7 दिन में भूमि स्वामियों को चेक दे देगा। एसडीएम संजय साहू ने बताया दोनों स्थानों के नोटिस तैयार हो चुके हैं। आज से यह बँटना शुरू हो जाएँगे।

    Share:

    Samsung ला रहा अब तक का सबसे सस्ता 5G Smartphone, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

    Mon Oct 11 , 2021
    नई दिल्ली: Samsung अपनी A-सीरीज के तहत एक बजट 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका नाम Samsung Galaxy A13 है. LetsGoDigital की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन दक्षिण कोरियाई दिग्गज का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा. यह फोन Galaxy A12 का अपडेटेड वर्जन होगा. पिछले फोन के मुकाबले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved