इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर में अब जल्द ही साढ़े 13 लाख रुपए की फायर बाइक दौड़ती नजर आएगी, जो आग लगने के मामलों में तुरंत पहुंचकर आग बुझाने और राहत कार्य में मदद करेगी। परिवहन विभाग (transport Department) द्वारा हाल ही में फायर बाइक को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रजिस्टर्ड (Registered) करने की अनुमति दी गई है।
परिवहन विभाग (transport Department) को कुछ समय पहले रेस्क्यू मैनेजमेंट सर्विस (Rescue Management Service) (आरएमएस) नाम की कंपनी द्वारा तैयार की गई इस बाइक को रजिस्टर्ड (Registered) करने की अनुमति के संबंध में आवेदन मिला था। आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी (RTO Jitendra Raghuvanshi) ने बताया कि आवेदन को नियमानुसार सभी जरूरी दस्तावेज मंगवाने के बाद अंतिम मंजूरी के लिए ग्वालियर मुख्यालय (Gwalior Headquarters) भेजा गया था। मुख्यालय से इन फायर बाइक को रजिस्टर्ड करने की मंजूरी दे दी गई है, जिसके बाद इन गाडिय़ों को अब प्रदेश में रजिस्टर्ड किया जा सकेगा।
इस बाइक को डिजाइन करने वाली आरएमएस कंपनी (RMS Company) के एमडी बीएस टोंगर (MD BS Tongar) ने बताया कि यह अब तक की भारत की सबसे आधुनिक फायर बाइक है। इसमें 40 लीटर पानी आता है। इसमें हाईप्रेशर वाटर मिस्ट टेक्नोलॉजी (High Pressure Water Mist Technology) का इस्तेमाल किया गया है, जो पानी के एक मॉलिक्यूल (Molecule) को 150 से 200 गुना तक एक्सपेंड करती है। इसकी मदद से यह बाइक सिर्फ 40 लीटर पानी में इतनी आग पर काबू पा सकती है, जिसे काबू करने में आमतौर पर पांच हजार लीटर पानी लग जाता है। साथ ही इस बाइक में लगातार पानी डालकर कई घंटों तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शासन ने इसे आग के मामलों में फस्र्ट रिस्पांडर (First Responder) भी घोषित किया है। कंपनी द्वारा इस बाइक को रॉयल इनफील्ड कंपनी (Royal Enfield Company) की प्रीमियम ऑफ रोडिंग बाइक हिमालयन (Premium Off Roading Bike Himalayan) पर डिजाइन किया है। इसके कारण यह किसी भी तरह की छोटी गलियों, बस्तियों और कच्चे रास्तों पर भी आसानी से जा सकती है। इसके कारण जहां बड़े फायर वाहन नहीं जा सकते वहां भी यह बाइक जाकर आग बुझाने और राहत में मदद करेगी। प्रदेश में बाइक की एक्स शोरूम प्राइज 13.48 लाख रुपए रखी गई है।
मुंबई कॉर्पोरेशन ने आर्डर की 24 बाइक
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि इस बाइक को मुंबई कॉर्पोरेशन (Mumbai Corporation) ने काफी पसंद किया है और आग में बचाव के लिए 24 गाडिय़ां भी आर्डर की हैं। इसके साथ ही देश के कई प्रमुख शहरों में इसे पसंद किया जा रहा है। इसे शासकीय एजेंसियां जैसी पुलिस, फायर और निगम के अलावा निजी कंपनियां भी खरीद सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved