भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट, 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया। परिणाम सोमवार 27 जुलाई यानी आज दोपहर 3 बजे के करीब जारी किया गया। इसी के साथ लंबे समय से रिजल्ट की राह देख रहे साढ़े 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया। इस साल 68.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। मंदसौर की प्रिया ने साइंस स्ट्रीम में 495 अंक हासिल कर ओवरआल टॉपर बनने की उपलब्धि हासिल की। एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 72.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
– साइंस स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया ने 495 अंकों के साथ टॉप किया.
– कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने 487 अंकों के साथ टॉप किया.
– आर्ट स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह ने 486 अंकों के साथ टॉप किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved