• img-fluid

    डॉन 3′ में विलेन बनेगा ’12वीं फेल’ एक्टर विक्रांत मैसी, रणवीर सिंह से होगी सीधी टक्कर

  • November 15, 2024

    मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की आने वाली फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह और कियारा आडवानी (Kiara Advani) मुख्य भूमिका में होंगे. लेकिन फिल्म से जुडी एक और मजेदार खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने एक्टर विक्रांत मैसी को अप्रोच किया है. वो चाहते है कि विक्रांत फिल्म के मेन विलेन का रोल निभाएं.

    डायरेक्टर फरहान अख्तर काफी लंबे अरसे से फिल्मों में एक मुख्य भूमिका में नहीं दिखे हैं. इसका कारण ये है कि वो काफी समय के बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं और फिल्म और कोई नहीं, बल्कि डॉन फिल्म फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘डॉन 3’ होने वाली है.
    फरहान ने इस फिल्म को साल 2023 में ऑफिशियल अनाउंस कर दिया था जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि रणवीर सिंह ही डॉन की भूमिका निभाएंगे. रणवीर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी होंगी, जो माना जा रहा है कि रणवीर के अपोजिट कास्ट की जाएंगी. अब फिल्म से जुड़ी एक और रोचक खबर सामने आ रही है.



    विक्रांत मैसी होंगे ‘डॉन 3’ के विलेन
    सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, एक्टर विक्रांत मैसी को ‘डॉन 3′ में मेन विलेन के रोल के लिए मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया है. विक्रांत, जिन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ’12th फेल’ दी है, उन्हें रणवीर के अपोजिट एक नेगेटिव रोल ऑफर किया गया है. हालांकि विक्रांत ने अभी तक इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है.

    विक्रांत ने हाल ही में फिल्म ‘सेक्टर 36′ एक नेगेटिव रोल निभाया था, और वो उस रोल में सभी को चौंका दिए थे. लोगों ने पहली बार एक्टिंग में उनकी इस कला का भी अनुभव किया, जिसे देखकर ऑडियंस काफी इंप्रेस हो गई थी. विक्रांत को इस समय इंडस्ट्री की तरफ से कई सारे रोल्स ऑफर हो रहे हैं जिसका श्रेय उनकी फिल्म ’12th फेल’ की सफलता को जाता है.

    ‘डॉन 3’ फिल्म जब से फरहान अख्तर ने अनाउंस की थी, तभी से लोगों में उसके लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. लोग सोच रहे थे कि शाहरुख खान दोबारा डॉन के रोल में वापिस आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रणवीर का नाम सामने आने के बाद डॉन फिल्म फ्रेंचाइजी के फैंस फरहान से नाराज थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि कोई भी शाहरुख खान को रिप्लेस नहीं कर सकता.

    जहां तक बात रही फिल्म की, तो फिल्म को अभी फरहान अख्तर लिख रहे हैं, जिसमें वो बड़े लंबे समय से जुटे हुए हैं. फिल्म माना जा रहा है कि साल 2026 में रिलीज होगी. फिल्म की अभी शूटिंग शुरू होनी भी बाकी है. बात करें डॉन फिल्म की तो इसे साल 2006 में दोबारा फरहान अख्तर द्वारा बनाया गया था. ये साल 1978 में आई फिल्म डॉन जिसमें अमिताभ बच्चन थे, उसी का ही एक ऑफिशियल रीमेक थी.

    Share:

    रैपर बादशाह कानूनी पचड़े में फंसे, इस गाने की वजह से कंपनी ने किया केस

    Fri Nov 15 , 2024
    डेस्क: रैपर-सिंगर बादशाह (Rapper Singer Badshah) अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब गानों के साथ-साथ बादशाह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहने लगे हैं. इसी बीच रैपर का नाम कानूनी पचड़े (Legal Trouble) में फंसता हुआ नजर आ रहा है. एक मीडिया कंपनी ने बादशाह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved