नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शुक्रवार को कहा कि, पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) भारत में (In India) कोविड-19 के 12,847 नए मामले (12,847 New Corona Cases) सामने आए हैं (Reported), साथ ही इसी अवधि में, 14 लोगों की मौतों (14 People Died) से कोरोना से मरने की संख्या बढ़कर 5,24,817 हो गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 63,063 हो गए, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.15 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 7,985 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,82,697 हो गई। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.64 प्रतिशत है। जहां दैनिक पॉजिटिव दर 2.47 प्रतिशत तक पहुंच गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिव दर 2.41 प्रतिशत रही।
पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 5,19,903 परीक्षण किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 85.69 करोड़ से अधिक हो गई। शुक्रवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 195.84 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,52,19,258 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved