• img-fluid

    मच्छी बाजार के 127 रहवासियों ने बुढ़ानिया और बांगड़दा की मल्टियों में शिफ्ट होने से किया इनकार

  • December 01, 2021

    • अब सनावदिया और कनाडिय़ा की मल्टियों में बताए जा रहे हैं फ्लैट

    इंदौर। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट (river front development) के तहत मच्छी बाजार क्षेत्र (fish market area) में 127 परिवारों को शिफ्ट किया जाना है। इसके लिए मशक्कत जारी है। पहले कुछ रहवासी बुढ़ानिया और बांगड़दा की मल्टियों में जाने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन अब सभी ने वहां जाने से विभिन्न कारण बताते हुए इनकार कर दिया है। आज निगम (corporation) के अफसर रहवासियों को लेकर अन्य स्थानों पर बनी मल्टियों के फ्लैट बताने जाएंगे।
    कान्ह नदी (kahn river) के हिस्सों को संवारने के लिए अब तक कई स्थानों पर नदी के आसपास जमे लोगों को हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें शेखर नगर (shekhar nagar) से लेकर चंद्रभागा, तोड़ा और कई अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई कर वहां रहने वाले लोगों को निगम द्वारा बनाई गई मल्टियों में फ्लैट देकर शिफ्ट कराया जा चुका है। अब मच्छी बाजार क्षेत्र में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कई कार्य और सौंदर्यीकरण होना है। इसको लेकर निगम (corporation) के अफसरों की टीम मच्छी बाजार में सर्वे का कार्य कुछ महीनों पहले ही पूरा कर चुकी है। वहां 127 परिवार हैं, जिन्हें हटाया जाना है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी (Executive Engineer DR Lodhi) के मुताबिक वहां रहने वाले लोगों को पहले बुढ़ानिया और बांगड़दा की मल्टियों में शिफ्ट किए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब रहवासी वहां अलग-अलग कारण बताकर नहीं जाना चाह रहे हैं। अब आज निगम के अफसर उन्हें सनावदिया, कनाडिय़ा, ट्रेजर फैंटेसी (Sanavadia, kanadia, Treasure Fantasy) के समीप और कुछ अन्य स्थानों पर बन रही मल्टियों के फ्लैट दिखाने ले जाएंगे और वहीं रहवासियों की बैठक कर शिफ्टिंग के बारे में उनसे चर्चा की जाएगी।

    Share:

    Omicron Variant पर सरकार सख्त, बिना RT-PCR टेस्‍ट के इस राज्य में नहीं मिलेगी एंट्री

    Wed Dec 1 , 2021
    मुंबई: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus New Variant Omicron) ने चिंता बढ़ा दी है और सरकार ने नए वैरिएंट से बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है और अब फ्लाइट से आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved