img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 127 नये मामले, 85 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

July 02, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामले (Corona cases) तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 127 नये मामले (127 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 85 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 44 हजार 496 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 126 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,518 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 127 पॉजिटिव और 7,391 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 121 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.6 रहा। नये मामलों में भोपाल में 40, इंदौर में 34, जबलपुर में 10, खंडवा, नरसिंहपुर और रायसेन में 6-6, ग्वालियर और हरदा में 4-4, बालाघाट में 3, गुना, नर्मदापुरम, मंडला, राजगढ़ और सीहोर 2-2 तथा दतिया, कटनी, शिवपुरी और उज्जैन में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 34 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां मृतकों की कुल संख्या 10,742 है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 10 हजार 710 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,44,496 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,33,162 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 85 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 550 से बढ़कर 592 हो गई। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 01 जुलाई को शाम छह बजे तक 31 हजार 575 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 12 करोड़, 04 लाख, 80 हजार 452 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा और सतना में की जनदर्शन यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

Sat Jul 2 , 2022
छिंदवाड़ा/सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) और सतना (Satna) में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों (Mayor and councilor candidates) के समर्थन में जनदर्शन यात्रा कर जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में विकास कर रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved