• img-fluid

    मध्‍य प्रदेश में आए कोविड-19 वायरस के 12686 नये मामले, 88 लोगों की मौत

  • April 27, 2021


    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (Covid-19 virus) के रिकार्ड 12686 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 88 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 05 लाख, 11 हजार 990 और मृतकों की संख्या 5221 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में कोरोना बेकाबू होकर संक्रमितों का आंकड़ा (Records of corona) 13 हजार के पार (Total number of infected in the state) पहुंचा है।

    नये मामलों में (New cases of corona in Madhya Pradesh) इंदौर- 1841, भोपाल- 1824, ग्वालियर- 1208, जबलपुर- 807, उज्जैन- 304, सागर- 226, खरगौन- 226, रतलाम- 245, रीवा- 339, बैतूल- 203, विदिशा- 198, धार- 255, सतना- 242, नरसिंहपुर- 157, होशंगाबाद- 181, बड़वानी- 95, शिवपुरी- 208, कटनी- 150, शहडोल- 189, बालाघाट- 149, झाबुआ- 181, सीहोर- 210, छिंदवाड़ा- 42, राजगढ़- 105, रायसेन- 159, मुरैना- 183, नीमच- 217, मंदसौर- 27, देवास- 148, दमोह- 49, शाजापुर- 20, छतरपुर- 335, अनूपपुर- 150, सिंगरौली- 156, सिवनी- 142, सीधी- 179, टीकमगढ़- 199, दतिया- 199, गुना- 79, खंडवा- 27, पन्ना- 187, उमरिया- 13, हरदा- 45, मंडला- 108, अलिराजपुर- 82, डिंडौरी- 73, अशोकनगर- 60, श्योपुर- 49, भिंड- 43, बुरहानपुर- 23, आगरमालवा- 68, निवाड़ी- 81 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।


    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 54,982 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 12686 पॉजिटिव और 42,296 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 767 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 23.0 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 5,11,990 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 103592, भोपाल- 82560, ग्वालियर- 34260, जबलपुर- 33140, उज्जैन- 11416, सागर- 10373, खरगौन- 9986, रतलाम- 9758, रीवा- 9063, बैतूल- 8462, विदिशा- 8051, धार- 7740, सतना- 7234, नरसिंहपुर- 6946, बड़वानी- 6633, होशंगाबाद- 6822, शिवपुरी- 6709, कटनी- 6364, बालाघाट- 6044, शहडोल- 6212, छिंदवाड़ा- 5529, झाबुआ- 5832, सिहोर- 5896, राजगढ़- 5546, रायसेन- 5603, नीमच- 5433, मुरैना- 5513, मंदसौर- 5129, देवास- 5057, शाजापुर- 4725, दमोह- 4839, छतरपुर- 5190, अनूपपुर- 4734, सिवनी- 4531, सिंगरौली- 4723, सीधी- 4636, टीकमगढ़- 4165, दतिया- 4071, खंडवा- 3503, गुना- 3610, पन्ना- 3820, उमरिया- 3411, हरदा- 3392, मंडला- 3334, अलिराजपुर- 2735, डिंडौरी- 2584, अशोकनगर- 2494, श्योपुर- 2411, भिंड- 2127, बुरहानपुर- 2059, आगरमालवा- 2031, निवाड़ी- 1936 मरीज शामिल हैं।

    राज्य में आज कोरोना से 88 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर में सात, भोपाल, शहडोल, रायसेन, छतरपुर और पन्ना में तीन, ग्वालियर और जबलपुर में आठ, रतलाम में पांच, विदिशा और टीकमगढ़ में चार, उज्जैन, खरगौन, धार, होशंगाबाद, बड़वानी, बालाघाट, मुरैना, अनूपपुर, सीधी, अलिराजपुर और श्योपुर में दो, रीवा, बैतूल, सतना, नरसिंहपुर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, दमोह, सिंगरौली, दतिया, खंडवा, उमरिया, डिंडौरी और बुरहानपुर जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढक़र 5221 हो गई है।

    मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1106, भोपाल- 715, ग्वालियर- 337, जबलपुर- 387, उज्जैन- 140, सागर- 169, खरगौन- 147, रतलाम- 171, रीवा- 45, बैतूल- 119, विदिशा- 113, धार- 92, सतना- 57, नरसिंहपुर- 44, बड़वानी- 48, होशंगाबाद- 79, शिवपुरी- 39, कटनी- 27, बालाघाट- 34, शहडोल- 65, छिंदवाड़ा- 89, झाबुआ- 37, सिहोर- 49, राजगढ़- 95, रायसेन- 60, नीमच- 68, मुरैना- 37, मंदसौर- 42, देवास- 40, शाजापुर- 32, दमोह- 104, छतरपुर- 45, अनूपपुर- 34, सिवनी- 18, सिंगरौली- 44, सीधी- 25, टीकमगढ़- 53, दतिया- 36, खंडवा- 79, गुना- 34, पन्ना- 18, उमरिया- 42, हरदा- 42, मंडला- 12, अलिराजपुर- 25, डिंडौरी- 10, अशोकनगर- 21, श्योपुर- 20, भिंड- 11, बुरहानपुर- 34, आगरमालवा- 20, निवाड़ी- 11 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 4,14,235 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 11612 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण बढक़र 92534 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

    Share:

    ईरान के विदेश मंत्री रिकॉर्डिंग लीक, देश में उठा राजनीतिक तूफान

    Tue Apr 27 , 2021
    तेहरान। ईरान(Iran) के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ (Foreign Minister Mohammad Jawad Zarif) की एक रिकॉर्डिंग सार्वजनिक तौर पर लीक(Leak) हो गई है जिसमें उन्होंने कूटनीति की वस्तुस्थिति और इस्लामी गणराज्य में सत्ता की सीमा को लेकर बेबाकी से अपनी बात कही है। मोहम्मद जवाद जरीफ (Mohammad Jawad Zarif) की लीक हुई इन टिप्पणियों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved