उज्जैन। केडी गेट चौड़ीकरण में बारिश होने के बाद दिक्कतें आ रही हैं और विद्युत के 125 पोल लगाए जाएंगे। करीब 15 दिन पहले केडी गेट चौराहे से लेकर इमली चौराहे तक के मकान हटाने का काम नगर निगम ने शुरू किया था। शुरुआत में मलवा हटाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा था और नालियों का पानी सड़कों पर भर गया था। इसके बाद निगमायुक्त ने दौरा किया और इंजीनियर तथा अधिकारियों को चेतावनी दी और कुछ पर कार्रवाई की। इसके बाद इस मार्ग पर काम तेजी से चला और चौड़ाई का काम लगभग 95 प्रतिशत से अधिक निपट चुका है। निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह ने बताया इस मार्ग पर आज से पोल शिफ्टिंग का काम शुरू किया जा रहा है।
इस पूरे मार्ग में 125 पोल लगना है और मार्ग चौड़ीकरण के हिसाब से इन्हें लगाया जाएगा। सबसे पहले पोल शिफ्टिंग का काम इसलिए किया जा रहा है कि बारिश के दिनों में यहाँ प्रकाश व्यवस्था और आसपास के इलाकों में बिजली ठीक ढंग से मिल सके। पोल शिफ्टिंग के काम में 1 सप्ताह का समय लग सकता है। इसके बाद अंडरग्राउंड पेयजल पाइप लाइन एवं अन्य लाइनें डाली जाएगी यह सब काम पूरा होने के बाद सड़क एवं नाली निर्माण किया जाएगा। इस बार तुड़ाई से लेकर पूरे निर्माण का ठेका दिया गया है, इसलिए काम तेजी से हो रहा है। 2 से 3 महीने में पूरा काम करना है। इसी के चलते जल्दी-जल्दी काम कराया जा रहा है। वैसे भी बारिश के सीजन में निर्माण का काम कम हो पाएगा इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर-दिसंबर तक ही केडी गेट से इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण का काम पूरा हो पाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved