जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1233 नए केस (1233 new cases of corona infection) मिले, जबकि छह मरीजों की मौत हो गई। रिकवरी दर अच्छी होने के कारण अब प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या भी कम हो रही है। बीते 24 घंटों में 3112 मरीजों के रिकवर होने के बाद सक्रिय केस कम होकर अब 12 हजार 200 रह गए हैं।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को सवाई माधोपुर में दो तथा जयपुर, झालावाड़, श्रीगंगानगर व दौसा में एक-एक मरीज की संक्रमण के कारण मौत हो गई। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 337 नए मरीज मिले। जयपुर के अलावा जोधपुर में 105, अजमेर में 44, अलवर में 53, बांसवाड़ा में 29, बारां में 21, बाड़मेर में चार, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में 33, बीकानेर में 49, बूंदी में सात, चित्तौड़गढ़ में 23, चूरू में 25, दौसा में आठ, धौलपुर में दस, श्रीगंगानगर में 24, डूंगरपुर में 25 नए संक्रमित मिले।
इसके अलावा जैसलमेर में पांच, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 40, करौली में 23, कोटा में 41, नागौर में 63, पाली में दो, प्रतापगढ़ में 17, राजसमंद में 37, सवाई माधोपुर में 32, सीकर में 24, सिरोही में 13, टौंक में 14 तथा उदयपुर जिले में 83 नए पॉजिटिव पाए गए। राज्य में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 3112 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। इसके बाद सक्रिय केस घटकर 12 हजार 200 के आंकड़े पर आ गए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved