इंदौर। किल कोरोना अभियान के तहत जितने भी संदिग्ध मिल रहे हैं उनकी जांच फीवर क्लिनिकों के माध्यम से भी करवाई जा रही है। इनमें से 1217 कोरोना संदिग्धों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया और 911 सैंपल भी लिए गए। वहीं अभियान के तहत अभी तक पौने 4 लाख से अधिक घरों का सर्वे करवाया जा चुका है, जिसमें डेंगू और मलेरिया के 445 मरीज भी मिले हैं। संदिग्धों की पहचान के बाद फीवर क्लिनिक के माध्यम से ही आगामी चिकित्सकीय कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। फीवर क्लिनिकों में चिकित्सकीय परामर्श की नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है। साथ ही दवा आदि भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। फीवर क्लिनिक के माध्यम से जनता आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले पा रही है। फीवर क्लिनिकों में मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। फीवर क्लिनिक स्थापित होने की दिनांक से 8 जुलाई तक 1 हजार 269 मरीज ऐसे आए हैं, जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ थी। 8 जुलाई तक 303 लोगों को अस्पताल रैफर किया गया, 911 लोगों का सैंपल लिया गया तथा 1 हजार 217 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। दूसरी तरफ शासन के निर्देश पर किल कोरोना अभियान के तहत नौवें दिन 72 हजार से अधिक घरों का सर्वेक्षण किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved