• img-fluid

    24 घंटे में मिले कोरोना के 12,123 नए मरीज़, 109 दिन बाद 10 हजार से ज्यादा केस

  • June 16, 2022


    नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के नए केस में एक बार फिर से भारी इज़ाफा हुआ है. बीते 24 घंटे के दौरान 12,123 नए मरीज़ मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या अब 58,215 पर पहुंच गई है. इससे पहले बुधवार को कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आए थे. यानी एक दिन में साढ़े तीन हज़ार से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. हिसाब लगाया जाय तो एक दिन में करीब 40 फीसदी केस बढ़ें हैं.

    आंकड़ों पर नजर डालें तो इससे पहले एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस इस साल 26 फरवरी को आए थे. यानी कुल 109 दिनों बाद एक बार फिर से एक दिन में 10 हज़ार से ज्यादा मरीज मिले हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट अब 2.35 परसेंट पर पहुंच गई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत है. संख्कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. बता दें कि देश में 20 नवंबर को संक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार चले गए थे.


    महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नए मामले दर्ज किए जो पिछले दिन की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है. जबकि दो संक्रमितों की इस दौरान मौत हुई. स्वास्थ्य विभान ने कहा, राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 वेरिएंट संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं.राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 2,956 मामले मिले थे और चार मरीज़ों की मौत दर्ज की गई थी.

    मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,293 नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. मुंबई में 23 जनवरी के बाद से एक दिन में आए ये सबसे ज्यादा मामले हैं. महानगर में अबतक 19,576 मरीजों की महामारी से जान गयी है. मुंबई में लगभग पांच महीने के बाद दैनिक मामलों की संख्या दो हज़ार के पार गई है. 23 जनवरी को, मुंबई में संक्रमण के 2,550 मामले दर्ज किए गए थे और 13 मरीज़ों की मौत हुई थी.

    दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,375 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 7.01 प्रतिशत रही. हालांकि संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई. मृतकों की कुल तादाद 26,223 है.मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,118 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 6.50 प्रतिशत रही थी.

    Share:

    200 रुपए रोज का पार्षद, 450 रुपए में महापौर

    Thu Jun 16 , 2022
    दिहाड़ी मजदूर से भी कम वेतन है पार्षद और महापौर का फिर भी जी-जान लगा रहे हैं टिकट के लिए इंदौर। जिस पार्षद और महापौरी की दावेदारी के लिए नेताओं की कतारें लगी हैं… कर्मठता, लगनशीलता, ईमानदारी की पानी पी-पीकर कसमें खाई जा रही हैं और जिन नेताओं से ईमानदारी की उम्मीद की जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved