• img-fluid

    March में टूटा 121 साल का रिकॉर्ड, IMD की चेतावनी-April में और सताएगी गर्मी

  • April 03, 2022

    नई दिल्ली। इस बार मार्च (March) के महीने में ही जून जैसी गर्मी (Heat like june) पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा पूरे उत्तर और मध्य भारत में गर्मी के कहर (heat wave) से लोग परेशान होने लगे हैं। देश भर में होली के पहले से ही इस बार तापमान बढ़ने के साथ गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. साथ ही मध्य मार्च से राजस्थान, गुजरात एवं मध्य प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में गर्म हवाएं यानी लू (Heat Wave) चल रही है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि देश में इस साल तापमान में बढ़ोतरी ने गर्मी का 121 साल का रिकॉड तोड़ दिया है।

    आईएमडी के अनुसार, भारत ने 121 वर्षों में इस साल औसतन मार्च महीने में अपने सबसे गर्म दिनों को दर्ज किया है, जिसमें देश भर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.86 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. यह रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में बड़े अंतर से प्रेरित था.


    IMD के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाने की आशंका है. ऐसे में कई हफ्तों से भीषण गर्मी झेल रहे पूरे उत्तरी और मध्य भारत को अप्रैल में भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी.

    3-7 अप्रैल को लेकर IMD ने किया अलर्ट
    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में 3 से 7 अप्रैल के बीच लू (heat wave) को लेकर अलर्ट जारी किया है. 3 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई गई है. वहीं 4 और 5 अप्रैल को 41 डिग्री , 6 और 7 अप्रैल को 42 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. इस दौरान शहर में हीट वेव भी चल सकती है.

    121 सालों का टूटा रिकॉर्ड
    IMD के मुताबिक सन् 1901 में मार्च का महीना अब तक का सबसे गर्म मार्च माना जाता था. अब 121 साल बाद सन् 2022 के मार्च ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, दिन के तापमान के हिसाब से भी ये इतने दशकों के बाद दूसरा सबसे गर्म मार्च है.

    मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, भारत में इस साल औसतन मार्च महीने में अपने सबसे गर्म दिनों को दर्ज किया है. आंकड़ों के मुताबिक, 1901 के बाद से मार्च महीना सबसे गर्म रिकॉर्ड हुआ है. मार्च 2022 में देश का औसतन अधिकतम तापमान 33.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि इससे पहले मार्च 2010 में औसतन तापमान 33.09 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.

    करें बचाव
    बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों ने अभी से ही अपने घरों में AC और कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोगो को यही सुझाव दिया जा रहा है की वे जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और अपने आप को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

    Share:

    UP: मदरसों में दी जाएगी राष्ट्रवाद की शिक्षा, मंत्री धर्मपाल बोले-अल्पसंख्यकों का रखना है ख्याल

    Sun Apr 3 , 2022
    बरेली। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने शनिवार को बरेली से बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में अब राष्ट्रवाद की शिक्षा (Nationalism is now taught in madrassas) दी जाएगी। मदरसे राष्ट्रीय भावना को प्रेरित करने वाली शिक्षा प्रदान करेंगे, ना कि आतंकवाद फैलाने वाली शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved