उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम की यात्रा हाईवे ठप होने की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है. रानाचट्टी के पास हाईवे के 12 मीटर हिस्से में हुए भूधंसाव के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना पिछले 3 दिनों से करना पड़ रहा है. हाईवे के दोनों ओर तकरीबन 12 हजार यात्री फंसे हुए हैं मार्ग खुलने का इंतज़ार करते हुए अब सब्र खो चुके हैं.
ये यात्री यमुनोत्री प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर चुके हैं जबकि प्रशासन और इंजीनियरों का दावा है कि कुछ ही घंटों की बात और रह गई है. हज़ारों यात्री जब मार्ग पूरी तरह खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं, तब यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और नेशनल हाईवे लोक निर्माण के अधिशासी इंजीनियर ने दावा किया है कि चंद घंटों के भीतर इस रास्ते को बड़े वाहनों के लिए खोला जा सकता है.
ईई ने कहा चूंकि कई छोटे वाहनों को यहां से निकाला जा रहा था इसलिए रास्ते पर काम देर से शुरू हो सका, लेकिन शनिवार 21 मई की दोपहर बाद इसे पूरी तरह सुचारू किया जा सकता है. यही दावा ईई के साथ डोभाल भी कैमरे पर करते दिखे.
बाइक से पहुंचकर विधायक ने दिए निर्देश
इस समय यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को लगातार बाधित हो रहे हाईवे से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधायक डोभाल भी मौके पर अधिकारियों से मिलने बाइक पर पहुंचे. अब एनएच के अधिकारियों का कहना है कि जल्द पहाड़ की कटिंग कर मार्ग को पूरी तरह यात्रा के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.
फिलहाल यहां से कुछ बड़े वाहनों को निकाला जा रहा है लेकिन यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को जगह जगह रोका गया है. पहाड़ में वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें दिख रही हैं. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि इस रूट को पूरी तरह क्लियर होने में दो से तीन दिन लग सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved