img-fluid

Jharkhand के बोकारो में पोल्ट्री फार्म में आग लगने से जली 1200 मुर्गियां, लाखों का नुकसान

  • April 08, 2025

    बोकारो। झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में एक किसान के मुर्गी फॉर्म में भीषण आग (Huge fire in Poultry farm) लगने से करीब 1200 मुर्गियां जलकर खाक हो गईं। आग के चलते किसान का लाखों रुपये का नुकसान (loss of lakhs of rupees) हो गया। घटना थर्मल थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर स्थित लहारिया टांड गांव की है। आग की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


    आग लगने की सूचना गांव में जैसे ही फैलते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग एक-दूसरे मदद के लिए चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने भीषण आग को देख बुझाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया और दमकल टीम को घटना के बारे में सूचना दी। मौके पर आई दमकल टीम और गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    मुर्गी फॉर्म में बंद करीब 1200 मुर्गियां जलकर खाक हो चुकी थीं। वहां रखा 15 बोरा दाना भी जलकर नष्ट हो चुका था। इन मुर्गियों और दाना के नष्ट होने से किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह की बात करें तो मुर्गी फॉर्म के संचालक बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि अब तक नहीं समझ आया है कि आखिर आग कैसे लगी। इस बात को जांचा जा रहा है कि आखिर आग कैसे लगी।

    प्रशासन भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। पीड़ित किसान बैजनाथ ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखते हुए प्रशासन और दमकल विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

    Share:

    भारत के तकनीकी संस्थानों में जाति भेदभाव का दंश सहते आरक्षित वर्ग के छात्र, IITअमित ने साझा किए अनुभवव

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्ली । भारत के तकनीकी संस्थान (Technical Institutes of India)अपनी बेहतरीन शिक्षा(Excellent education) और रोजगार अवसर(Employment Opportunities) के लिए जाने जाते है.इसके बावजूद, यह अवसर अक्सर उच्च वर्ग तक ही सीमित रह जाते हैं.आरक्षण से छात्रों को इन संस्थानों में प्रवेश मिलने पर भेदभाव सहना पड़ता है.अमित (बदला हुआ नाम) को जब दिल्ली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved