जामनगर। गुजरात एटीएस(Gujarat ATS) ने पाकिस्तान से तस्करी (smuggling from pakistan) कर लाई जा रही हेरोइन की बड़ी खेप (Huge consignment of heroin caught) पकड़ी है. टीम ने तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार(three accused arrested) कर लिया है. उनके कब्जे से 120 किलो हेरोइन जब्त (120 kg heroin seized) की गई है. इसकी बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपए (Price 600 crores in the market) बताई जा रही है.
गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी केके पटेल (Gujarat ATS Deputy SP KK Patel) ने बताया कि हमें खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जामनगर और सलाया के मुख्तार हुसैन उर्फ जब्बार जोड़ी और गुलाम भगड़ समुद्री रास्ते से हेरोइन लेकर आए हैं. ये लोग रात में एक जगह पर हेरोइन लेकर पहुंचने वाले हैं.
एटीएस ने ये तस्कर किए गिरफ्तार
तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एटीएस ने मुख्तार हुसैन उर्फ जब्बार जोड़ी, शम्सुद्दीन हुसैन मियां सैय्यद और गुलाम हुसैन उमर भगड़ को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 600 करोड़ रुपये की 120 किलो हेरोइन बरामद की. टीम तस्करों की कुंडली खंगाल रही है.
पाकिस्तान के जाहिद से मिली थी खेप
एटीएस की जांच में ये बात सामने आई है कि मुख्तार हुसैन उर्फ जब्बार जोड़ी और गुलाम भगड़ को एक पाकिस्तानी नाव से डिलीवरी मिली थी. यह खेप पाकिस्तान निवासी जाहिद बशीर बलोच की ओर से भेजी गई थी. जो 2019 में राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा की गई 227 किलो हेरोइन की जब्ती में वांछित है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved