• img-fluid

    MP के 120 अस्पतालों में अब नहीं होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज

  • June 09, 2023

    भोपाल: मध्यप्रदेश (MP News) में आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana News) के संचालन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के संबधित मध्य प्रदेश के 120 निजी अस्पतालों की संबद्धता समाप्त (Affiliation of MP 120 private hospitals terminated) कर दी गई है. इस फैसले का मतलब है कि अब मरीज इन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Card Scheme) के तहत इलाज नहीं करा सकेंगे.

    बता दें कि इन निजी अस्पतालों द्वारा कथित लापरवाही और योजना के नियमों का पालन नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई है. यह बताया गया है कि ये अस्पताल रोगियों को योजना के तहत निर्धारित रेट से अधिक चार्ज कर रहे थे. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को 28 अस्पतालों की एक सूची प्रदान की थी, जिन्होंने पिछले छह महीनों में आयुष्मान योजना के तहत पांच से कम रोगियों का इलाज किया था. सरकार ने उनके अनुबंधों को भी समाप्त करने का निर्देश दिया गया है.


    मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश की इन अस्पतालों को लेकर ये शिकायतें भी मिली है कि कई अस्पतालों ने कुछ मेडिकल पैकेजों पर कम फायदा होने के कारण आयुष्मान रोगियों का इलाज करने से मना कर देते थे. साथ ही 50 बिस्तरों से कम वाले अस्पतालों की संबद्धता को नए नियम के अनुसार समाप्त कर दिया गया है, जिसके तहत इलाज कराने के लिए न्यूनतम 50 बिस्तर की क्षमता होनी चाहिए. गौरतलब है कि संबद्धता खत्म करने का मकसद आयुष्मान भारत योजना को ठीक से लागू करना है ताकि देश भर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके.

    Share:

    निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों के 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच बने चालान निरस्त किए योगी सरकार ने

    Fri Jun 9 , 2023
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government of UP) ने प्रदेश के निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों (Private and Commercial Vehicle Owners) के 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच बने चालान (Challans Made Between January 1, 2017 and December 31, 2021) निरस्त कर दिए (Canceled) । सरकार ने यूपी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved