इंदौर। वैदिक मंत्रोत्चार के साथ हुए एकात्मता की प्रतिमा के अनावरण के बाद आदि शंकराचार्य गुरू की प्रतिमा के लिए 10 हजार रूद्राक्ष की 120 फीट की माला श्रींगीजी की शारदा पीठ से लाकर समर्पित की गई। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस पर कहा कि ये माला पंचमुखी रूद्राक्ष की है और सभी चरण पूरे होने के बाद आदि शंकराचार्य गुरू को चरण पादुकाएं भी समर्पित की जाएगी।
शाम से ही शुरू हो जाएगी साधु-संतों की वापसी
कार्यक्रम के लिए देशभर से आए साधु-संतों की वापसी आज शाम से ही शुरू हो जाएगी। साधु-संत खंडवा सहित इंदौर की होटलों में रुके थे। शाम को संगीत कार्यक्रम के बाद सभी अपने गंतव्य की ओर लौटने लगेंगे।
वर्षा के कारण व्यवधान पड़ा कार्यक्रम में
बारिश के कारण आगे बढ़े कार्यक्रम में आज सुबह हल्का व्यवधान तब आया जब ओंकारेश्वर में बादलों ने डेरा जमा लिया और हल्की बूंदाबांदी भी होने लगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved