कोरोना मरीजों के लिए हर जनपद कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश
महू और इंदौर में दो-दो कोविड केयर सेंटर, सांवेर और देपालपुर में भी तैयारी
इंदौर। ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने गांवों का रूख किया है। कल कोरोना के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) ने अधिकारियों की बैठक में कई आदेश दिए, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना मरीजों को जानकारी देने के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत में हेल्पलाइन नंबर तथा हर विधानसभा में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) पूर्ण क्षमता के साथ शुरू करने के आदेश दिए। इसमें सांवेर (Sanwer) में भी एक कोविड सेंटर बनाया गया है, जिसके लिए 25 लाख रुपए सिलावट ने विधायक निधि से दिए हैं।
सांवेर में 120 बेड का कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) बनाया गया है जो जल्द ही शुरू किया जा रहा है। इस सेंटर में एसिप्टोमेटिक तथा माइल्ड लक्षण वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा। मंत्री सिलावट ने बताया कि पहले बालिका होस्टल में कोविड केयर सेंटर बनाए जाना थे, लेकिन बेड की कमी हो जाती, इसलिए सांवेर (Sanwer) के कॉलेज (College) को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। महू (Mhow) में दो कोविड केयर सेंटर पहले ही बन चुके हैं। वहीं इंदौर में भी राधास्वामी परिसर और सेवाकुंज अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में शुरू किया जा चुका है। इसके बाद अब देपालपुर (Depalpur) में एक कोविड केयर सेंटर बनाया जाना है, जिसको लेकर आज सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और अन्य अधिकारी दौरा करने पहुंच रहे हैं। सिलावट ने जिलापंचायत के अधिकारियों से कहा है कि वे प्रत्येक जनपद पंचायत केन्द्र पर एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू करें, ताकि लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी या मदद मिल सके। इसके साथ ही सभी कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) पर एक-एक एम्बूलेंस खड़ी की जाए और ग्रामीण क्षेत्र (Rural Areas) में जहां कोरोना का प्रभाव है वहां दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved