• img-fluid

    शादी में 12 साल की बच्ची के स्मोक वाला पान खाने से पेट में छेद, करना पड़ा सर्जरी

  • May 21, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । शादियों में ट्रेंडी व्यंजन (trendy dishes)आजकल कोई नई बात नहीं है। एक तरह से लोगों में मान्यता है कि जिस शादी (Marriage)में जितने ज्यादा व्यंजन वो शादी (dishes that wedding)उतनी शानदार। हालांकि कई बार ये स्वादिष्ट और आकर्षक(delicious and attractive) से दिखने वाले व्यंजन हमारी जिंदगी को खतरे में डाल देते हैं। ऐसी ही एक घटना हाल ही में बेंगलुरु में घटी। शादी में 12 साल की बच्ची ने स्मोक वाला पान खाया और उससे उसके पेट में छेद हो गय़ा। मामला इतना बढ़ गया कि लड़की का ऑपरेशन करना पड़ा और सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को उसके पेट का बड़ा हिस्सा काटना पड़ा।


    दिमाग हिला देने वाली इस घटना को लेकर शहर में चर्चा बनी हुई है। बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में शादी के रिसेप्शन के दौरान 12 साल की एक बच्ची ने स्मोक वाला पान खा लिया। इस तरह के पान में लिक्विड नाइट्रोजन का प्रयोग किया जाता है। पान खाने से लड़की के पेट में दर्द शुरू हुआ। कुछ ही देर में लड़की दर्द से कराहने लगी। मामला बिगड़ता देख उसके मां-बाप उसे अस्पताल ले गए। जहां इंट्राऑपरेटिव ओजीडी स्कोपी के जरिए डॉक्टरों को पता लगा कि लिक्विड नाइट्रोजन की अधिक मात्रा से उसके पेट में छेद हो गया है।

    सर्जरी में काटना बड़ा पेट का बड़ा हिस्सा

    नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि लड़की की बिगड़ती हालत को देख तुरंत सर्जरी करनी पड़ी। फिलहाल लड़की खतरे से बाहर और सर्जरी सफल रही लेकिन, ऑपरेशन में डॉक्टरों ने पाया कि लिक्विड नाइट्रोजन के कारण उसके पेट के अंदर 4*5 सेंटीमीटर का बड़ा छेद हो गया। इस कारण पेट का हिस्सा काटकर अलग करना पड़ा।

    बेहद खतरनाक है लिक्विड नाइट्रोजन

    डॉक्टरों के अनुसार, लिक्विड नाइट्रोजन पेट के अंदर जाने से शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन की तरल मात्रा शरीर के अंदर जाकर खतरनाक परिणाम दे सकती है। ऐसी ही एक घटना 2017 में गुरुग्राम में देखने को मिली थी, जब एक शख्स ने लिक्विड नाइट्रोजन वाले कॉकटेल को पी लिया था। यह शरीर के अंदर के हिस्से के साथ त्वचा को भी नुकसान पहुंचाता है और इससे स्वास्थ्य पर बेहद गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। डॉक्टरों ने बताया कि आजकल लिक्विड नाइट्रोजन शादी और अन्य पार्टियों में काफी लोकप्रिय हो रहा है लेकिन, हमे सबसे पहले अपने स्वास्थ्य को तवज्जो देनी चाहिए।

    Share:

    2 लोगों की जान लेने वाले पुणे पोर्श केस में नाबालिग का पिता अरेस्ट

    Tue May 21 , 2024
    पुणे. पुणे (pune) में पोर्श कार (porsche car) हादसे में महाराष्ट्र पुलिस एक्शन मोड (action mode) में आ गई है. पुलिस ने मंगलवार को औरंगाबाद (aurangabad) जिले से आरोपी नाबालिग लड़के के रियल एस्टेट डेवलपर (real estate developer) पिता विशाल अग्रवाल (Vishal Agarwal) को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सोमवार को पुलिस ने हाईकोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved