मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur in Uttar Pradesh) से एक बाल विवाह (child marriage) का मामला सामने आया है. पुलिस ने दूल्हे समेत बारातियों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दुल्हन की उम्र 12 साल है और वो आठवीं क्लास में पढ़ती है. वहीं दुल्हे की उम्र 40 साल (40 year old groom) बताई जा रही है. पुलिस मानव तस्करी (human trafficking) की आशंका को देखते हुए इस मामले की जांच कर रही है.
यह मामला मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा घाट बिजरी गांव का है. जहां पर एक 12 साल की लड़की की शादी 40 साल के शख्स से हो रही थी. मामला खुलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, अब पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों ने इस बाल विवाह की सूचना जिला प्रोवेशन अधिकारी को दी. मौके पर टीम पहुंची और शादी को बीच में रुकवा दिया गाय. दूल्हे और बारात में शामिल 8 से 10 लोगो को पकड़ कर लालगंज थाने लाया गया. जहां इनके साथ सख्ती से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस इस मामले में बाल विवाह की आड़ में मानव तस्करी के एंगल से जांच कर रही है, क्योंकि सीतापुर नेपाल से जुड़ा हुआ जनपद है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए कुछ लोगों में सीतापुर का बीजेपी का यूथ अध्यक्ष भी शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved